Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bank Fixed Deposit Interest Rate 399 days 7 25 percent profit return

399 दिन की जमा पर 7.25% ब्याज, ये बैंक दे रहे FD पर तगड़ा रिटर्न

  • Bank Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

Bank Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। देश के तीन प्रमुख बैंक - भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने हाल ही में आकर्षक ब्याज दरों के साथ स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं शुरू की हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...

SBI की 'अमृत वृष्टि' स्पेशल FD योजना -

444 दिन जमा- 7.25% ब्याज

SBI की 'अमृत वृष्टि' योजना 15 जुलाई, 2024 से प्रभावी 444-दिन की जमा राशि के लिए 7.25% प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करती है। सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा। डिपॉजिटर्स एसबीआई ब्रांचेज, योनो एसबीआई, योनो लाइट (मोबाइल बैंकिंग ऐप), और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) सहित विभिन्न सुविधाजनक चैनलों के जरिए योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक निवेश के लिए खुली है।

 

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, लगातार दे रहा मुनाफा, 19000% चढ़ गया भाव
ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, शेयर भी चल रहा सुस्त, निवेशक क्या करें..

बैंक ऑफ बड़ौदा मानसून धमाका स्पेशल FD योजना -

333 दिन- 7.15%

399 दिन- 7.25%

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने "बॉब मानसून धमाका जमा योजना" शुरू की है। इसमें 333 दिनों के लिए 7.15% प्रति वर्ष और 399 दिनों के लिए 7.25% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरें प्रदान की गईं। सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ मिलता है, जिससे 399 दिनों के लिए प्रति वर्ष 7.90% तक रिटर्न बढ़ जाता है। यह योजना ऑनलाइन और ब्रांच-बेस्ड उपलब्ध है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र विशेष एफडी योजना -

200-दिन जमा-6.9%

400-दिन जमा-7.10%

666-दिन जमा 7.15%

777-दिन जमा 7.25%

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 200 दिनों से लेकर 777 दिनों तक की चार अलग-अलग जमा योजनाओं को लॉन्च किया है। इसमें प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं जो लंबी अवधि के साथ बढ़ती हैं। उदाहरण के लिए, 777-दिन की जमा राशि के लिए उच्चतम दर 7.25% प्रति वर्ष तक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें