Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Srestha Finvest Ltd Share surges 10 percent today price 79 paisa

79 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, 10% चढ़ा भाव, विदेशी निवेशकों का है फेवरेट

  • Srestha Finvest Ltd Share: वैसे तो शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती थी लेकिन इस माहौल के बीच भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) कंपनी श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट रही।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

Srestha Finvest Ltd Share: वैसे तो शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती थी लेकिन इस माहौल के बीच भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) कंपनी श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट रही। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर लगभग 9.72 प्रतिशत उछलकर 0.79 रुपये प्रति शेयर के हाई पर पहुंच गया। इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1.28 रुपये है तो 52-सप्ताह का निचला स्तर 0.49 पैसा है। बता दें कि एक साल में इस शेयर ने 44 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड में विदेशी निवेशकों का पंसदीदा है, क्योंकि विदेशी निवेशक के पास इसकी अधिक हिस्सेदारी है। Qrius की रिपोर्ट के अनुसार, FII के पास अब कंपनी के 0.53% शेयर यानी 86,69,122 शेयर हैं।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

श्रेष्ठा फिनवेस्ट के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी जीरो है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में पर्ल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड, वुडलैंड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, एरोस्पेस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, एन एस लोंगिया परिवहन प्राइवेट लिमिटेड और सृष्टिडेटा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास क्रमश: 3.05 फीसदी की हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:₹300 से टूटकर ₹7 पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद से लगातार इस सोलर शेयर पर टूटे हैं निवेशक, अब 100% चढ़ गया भाव

सितंबर तिमाही में कैसे रहे नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की। इस कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 950 लाख रुपये रहा जो FY24 की पहली तिमाही में 227.80 लाख रुपये से 1,634% अधिक है। कंपनी का प्रॉफिट भी पिछली तिमाही के 43.90 लाख रुपये के मुकाबले 6,963% बढ़कर 3,100.62 लाख रुपये हो गया। इसके अलावा कुल इनकम 7% बढ़कर 358 लाख रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें