लिस्टिंग के बाद से लगातार इस सोलर शेयर पर टूटे हैं निवेशक, अब 100% चढ़ गया भाव, इस खबर का असर
- Waaree Energies shares: सोलर कंपनी वारी एनर्जी के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 2974.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Waaree Energies shares: सोलर कंपनी वारी एनर्जी के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 2974.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता द्वारा गुजरात के चिखली में मॉड्यूल निर्माण सुविधा में अपने पीवी मॉड्यूल टेस्टिंग लैब के लिए एनएबीएल मान्यता प्राप्त करने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई है। स्टॉक 2839.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 4.78% चढ़कर 2974.90 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैप 83,810 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कुल 0.94 लाख शेयरों ने बीएसई पर 27.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अक्टूबर में आया था IPO
बता दें कि वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक निवेश के लिए ओपन हुआ था। कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड 1,503 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 100% तक चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी का यह शेयर बीएसई पर करीबन 70% प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ था। वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर 66.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर लिस्ट हुआ था। मुंबई स्थित कंपनी ने अपने आईपीओ से 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें 3,600 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 48 लाख इक्विटी शेयरों तक के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल थे।
सितंबर तिमाही के नतीजे
वारी एनर्जीज का जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 320.1 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। 28 अक्टूबर को सूचीबद्ध होने के बाद वारी एनर्जीज का यह पहला तिमाही परिणाम है। कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के आईपीओ प्राइस से 69.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,663.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,558.5 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 3,164.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,123.9 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों में 600 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।