65 पैसे के शेयर ने दिया सालभर में 5000% का तगड़ा रिटर्न, निवेशक मालामाल, अब 27 मई को है अहम दिन, आपका है दांव?
- Spright Agro share: शेयर बाजार में कई कुछ ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक-स्प्राइट एग्रो लिमिटेड है।
Spright Agro share: शेयर बाजार में कई कुछ ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक-स्प्राइट एग्रो लिमिटेड है। इस पेनी स्टॉक की कीमत एक साल पहले एक रुपये से भी कम थी जो अब बढ़कर 30 रुपये के पार पहुंच गई है। इस तरह निवेशकों को 5000% से ज्यादा का बंपर रिटर्न मिला है।
शेयर की क्या है कीमत
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को स्प्राइट एग्रो लिमिटेड के शेयर की कीमत 35.82 रुपये के स्तर पर थी। इससे पहले 7 मई को शेयर ने 36.55 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। अगस्त 2023 में शेयर की कीमत 0.65 पैसे पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
27 मई को होगी बैठक
स्प्राइट एग्रो लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम 27 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन के अलावा अन्य जरूरी मुद्दों पर बात करने का प्रस्ताव है। बता दें कि इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी नहीं है। यह पब्लिक शेयरहोल्डर्स के 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली कंपनी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में चिंतन यशवंतभाई पटेल, रंजनबेन अरविंद भाई पटेल शामिल हैं।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.78 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की इसी अवधि के 0.02 करोड़ रुपये के घाटे से कई गुना ज्यादा है। सेल्स में 1907.34% का उछाल आया और यह 43.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समूचे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का प्रॉफिट 11.62 करोड़ रुपये रहा । सेल्स भी 841.17% बढ़कर 72.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।