₹60 इश्यू प्राइस वाले IPO की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के दिन ही डबल हो गया निवेशकों का पैसा
- Sai Swami Metals & Alloys: साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है।
Sai Swami Metals & Alloys: साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को इस कंपनी के शेयरों की बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ 114 रुपये पर लिस्टिंग हुई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 119.70 रुपये तक पहुंच गई। बता दें कि इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 60 रुपये था। कहने का मतलब है कि लिस्टिंग के दिन ही आईपीओ ने उन निवेशकों को डबल मुनाफा दे दिया है, जिन्हें अलॉट हुआ होगा।
आईपओ की डिटेल
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज 15 करोड़ रुपये के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन शुक्रवार को 543 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एसएमई आईपीओ के तहत 23,72,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गए, जबकि आवेदन 128.98 करोड़ शेयरों के लिए आए हैं। इस प्रकार, 543 गुना सब्क्रिप्शन मिला है। साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज को खुदरा निवेशकों के सेग्मेंट में 533 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-खुदरा निवेशकों के सेग्मेंट में 538 गुना सब्क्रिप्शन मिला। साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड ने सार्वजनिक निवेशकों से लगभग 15 करोड़ रुपये जुटाए थे।
क्या था इश्यू प्राइस
अहमदाबाद की इस कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल को खुला था। आईपीओ में 25 लाख नए शेयर जारी किए गए थे और इश्यू प्राइस 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित किया गया था। बता दें कि साई स्वामी मेटल्स, डॉल्फिन ब्रांड के अंतर्गत भोजन पकाने के बर्तन और संबंधित उपकरण के कारोबार में है।
बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार थे, जबकि स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर रहे। साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ के लिए बाजार निर्माता सनफ्लावर ब्रोकिंग था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।