₹25 पर जाएगा यह शेयर, 100% का तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
- Vodafone idea share: कर्ज संकट से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया एक बार फिर रिकवरी मोड में है।
Vodafone idea share: कर्ज संकट से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया एक बार फिर रिकवरी मोड में है। इस बीच, ब्रोकरेज नुवामा सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयर पर अपनी होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है। नुवामा ने कहा-हमारा मानना है कि वोडाफोन आइडिया अब 'गोइंग-कॉन्सर्न' की राह पर है। इसका मतलब है कि कंपनी को चालू रखने के मजबूत प्रयास हो रहे हैं। हालांकि अब भी कंपनी पूरी तरह से संकट से बाहर नहीं निकली है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 'होल्ड' रेटिंग को दोहराते हुए टारगेट प्राइस को 14 रुपये पर बरकरार रखा है।
बता दें कि अभी वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत 12 रुपये के स्तर पर है। बुधवार को कारोबार के दौरान शेयर ने करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 12.71 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर जनवरी 2024 में 18.42 रुपये के स्तर को टच कर लिया था।
25 रुपये तक जाएगा भाव
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों को लेकर बुलिश है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि सरकार का समर्थन शेयर को बूस्ट देगा। ब्रोकरेज ने शेयर का ₹15 प्रति शेयर का बेस टारगेट तय किया है। इसके साथ ही बुल केस में इस शेयर के 25 रुपये के स्तर तक जाने की उम्मीद जताई है। यह शेयर की वर्तमान कीमत से करीब 100 फीसदी रिटर्न को दिखाता है।
कोर्ट से राहत की उम्मीद
नुवामा ने कहा- वोडाफोन आइडिया को उम्मीद है कि अपग्रेडेशन पूंजीगत व्यय भारती एयरटेल लिमिटेड जैसे कॉम्पिटिटर के समान होगा। वोडाफोन आइडिया प्रबंधन टैरिफ बढ़ोतरी को उद्योग के लिए एक जरूरत के रूप में देखता है। ब्रोकरेज नुवामा ने कहा कि वोडाफोन आइडिया को एजीआर के मोर्चे पर सुप्रीम कोर्ट से कुछ राहत की उम्मीद है। बता दें कि दूरसंचार सेवाओं और अन्य निर्धारित वस्तुओं की बिक्री से दूरसंचार कंपनियों द्वारा अर्जित राजस्व को एजीआर कहा जाता है।
18,000 करोड़ रुपये का एफपीओ
वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 18,000 करोड़ रुपये का बड़ा फंड जुटाने में सफलता हासिल की है। इस एफपीओ से जुटाई गई रकम से वोडाफोन आइडिया को दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। यह धनराशि कंपनी को 5जी सेवाओं की पेशकश करने और 4जी सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने में मदद करेगी। इसके अलावा बकाया कर्ज के भुगतान के लिए वित्त जुटाने में भी मदद मिलेगी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।