Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Shekhawati Poly Yarn Ltd share huge delivered 1215 percent from 2 paisa to 2 rupees today

2 पैसे का शेयर आज ₹2 पर आया, लगातार दे रहा मुनाफा, 1215% चढ़ गया भाव

Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं। यह शेयर पॉलिएस्टर मैन्युफैक्चरिंग फर्म शेखावाटी पॉली-यार्न (Shekhawati Poly-Yarn Ltd) का है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 April 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं। यह शेयर पॉलिएस्टर मैन्युफैक्चरिंग फर्म शेखावाटी पॉली-यार्न (Shekhawati Poly-Yarn Ltd) का है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 310% तक चढ़ गया है। पिछले साल 10 अप्रैल को यह शेयर ₹0.60 के भाव पर बिक रहा था और आज इस शेयर की कीमत ₹2.63 हो गया है। वहीं, पिछले 4 सालों में मार्च 2020 के बाद से स्टॉक ने कई गुना रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर ₹0.2 से वर्तमान प्राइस तक बढ़ गया है। यानी 1215 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

शेयरों के हाल

2024 साल-दर-तारीख (YTD) में स्टॉक 44 प्रतिशत तक चढ़ा है। पिछले 4 महीनों में से 2 में पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। मार्च में 4.4 प्रतिशत और फरवरी में 13.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद अप्रैल में अब तक इसमें लगभग 14 प्रतिशत का उछाल आया है। इस बीच, इस साल जनवरी में इसमें 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। आज, 8 अप्रैल 2024 को इंट्रा-डे कारोबार में स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई ₹2.63 पर पहुंच गया। यह अब 7 सितंबर, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹0.46 से लगभग 472 प्रतिशत बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:एक खबर और इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, ₹180 पर आ गया भाव, ₹1125 पर आया था IPO
ये भी पढ़ें:₹4500 के पार जा सकता है टाटा का शेयर, झुनझुनवाला के पास 4 करोड़ से ज्यादा शेयर

कंपनी के बारे में

शेखावाटी पॉली-यार्न लिमिटेड भारत में पॉलिएस्टर टेक्सचराइज्ड, ट्विस्टेड यार्न और बुने हुए कपड़ों के निर्माण और बिक्री में सक्रिय है। 1990 में स्थापित यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए टेक्सचराइजिंग यार्न, ट्विस्टिंग यार्न और विभिन्न बुना हुआ कपड़ा (सारिना, लाइक्रा, ब्राइट, स्पन लाइक्रा और केशनिक सहित) बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग कपड़ों की बुनाई में सूटिंग, शर्टिंग, ड्रेस सामग्री, साड़ी, होजरी, बुने हुए कपड़े, ज़िपर फास्टनरों, पर्दे और औद्योगिक कपड़ा उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ ड्रेस सामग्री और असबाब के लिए फैंसी यार्न के निर्माण में किया जाता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें