Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FSN E Commerce Ventures Ltd share surges 8 percent today on 180 rupees after strong growth expectation in q4

एक खबर और इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, ₹180 पर आ गया भाव, ₹1125 पर आया था IPO

  • Nykaa Share: नायका के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 8% तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान आज 180.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 April 2024 01:17 PM
share Share
Follow Us on

 

Nykaa Share: नायका के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 8% तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान आज 180.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, नायका को उम्मीद है कि उसे Q4 में जबरदस्त फायदा होगा। इसके बाद से ही आज नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयरों (FSN E-Commerce Ventures Ltd) में तगड़ी खरीदारी हो रही है।

कंपनी ने क्या कहा?

अपनी नई बिजनेस रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि उसे जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान रेवेन्यू में "हाई ट्वेन्टी" सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट के लिए, नायका का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) साल-दर-साल लगभग 30% बढ़ने की संभावना है। कंपनी अपने सेल्स वैल्यू में भी 25% तक ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। बता दें कि दिसंबर तिमाही में नायका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर दोगुना हो गया था। पिछले साल की तुलना में रेवेन्यू में 22% की वृद्धि हुई थी। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले इसकी कमाई (ईबीआईटीडीए) मार्जिन भी पिछले दिसंबर में 5.3% से बढ़कर 5.5% हो गया था।

 

ये भी पढ़ें:₹32 पर आया था IPO, अब ₹200 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, जबरदस्त चढ़ रहा भाव
ये भी पढ़ें:₹1300 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, लगातार कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

2021 में आया था IPO

आपको बता दें कि नायका का आईपीओ साल 2021 में आया था। तब इसका प्राइस बैंड ₹1125 तय किया गया था। बीच में कंपनी ने 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर भी दिया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 25% तक चढ़ गया है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें 40% तक की तेजी आई है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, नायका के शेयरों में अभी और तेजी आ सकती है और यह शेयर 195 रुपये तक जा सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें