4500 रुपये के पार जा सकता है टाटा का यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 4 करोड़ से ज्यादा शेयर
- टाइटन के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर मौजूदा लेवल से 22 पर्सेंट चढ़ सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाइटन के शेयरों के लिए 4574 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में पिछले एक साल में 45 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। टाइटन के शेयर सोमवार को 3750.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाइटन के शेयर 4500 रुपये के पार जा सकते हैं। उनका कहना है कि टाइटन (Titan) के शेयरों में 22 पर्सेंट का और उछाल देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने यह बात टाइटन के तिमाही बिजनेस अपडेट के बाद एक नोट में कही है। दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।
4500 रुपये के पार जा सकते हैं टाइटन के शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने एक नोट में कहा है कि टाइटन के शेयर 4500 रुपये के पार जा सकते हैं। सीएलएसए ने टाइटन के शेयरों के लिए 4574 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 22 पर्सेंट चढ़ सकते हैं। टाइटन ने मार्च 2024 तिमाही के बिजनेस अपडेट में बताया है कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी ने कहा है कि उसके डोमेस्टिक ज्वैलरी ऑपरेशंस में 19 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है।
रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 4 करोड़ से ज्यादा शेयर
टाइटन में दिग्गज इनवेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 47695970 शेयर या कंपनी में 5.37 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयरों में पिछले 5 साल में 243 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1096.10 रुपये से बढ़कर 3700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 10 साल में टाइटन के शेयरों में 1357 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है। इस अवधि में टाइटन के शेयर 257.10 रुपये से बढ़कर 3750.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3885 रुपये है। वहीं, टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2559.30 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।