₹68 से ₹295 पर आया यह शेयर, अब 7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल
- Microcap stock Nidhi Granites: बीते मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच कंस्ट्रक्शन मैटेरियल से जुड़ी कंपनी निधि ग्रेनाइट्स के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।
Microcap stock Nidhi Granites: बीते मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच कंस्ट्रक्शन मैटेरियल से जुड़ी कंपनी निधि ग्रेनाइट्स के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में शेयर 295.15 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस शेयर में लगातार 7 दिन से अपर सर्किट लग रहा है। बता दें कि इस शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है।
2023 में ₹68 पर था शेयर
अप्रैल 2023 में निधि ग्रेनाइट्स के शेयर की कीमत ₹68.21 थी। इस लिहाज से शेयर लगभग 333 प्रतिशत बढ़ गया है। शेयर 23 अगस्त 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹58.50 से 404.5 प्रतिशत बढ़ गया है। साल 2024 के ईयर-टू-डेट (YTD) में शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है, जो दिसंबर 2023 में ₹125.22 से लगभग 136 प्रतिशत बढ़ गया है।
इस साल अब तक शेयर ने अब तक सभी 4 महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अप्रैल में शेयर में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर 2023 और अप्रैल 2024 के बीच शेयर में 377 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यह शेयर मार्च में 36.5 प्रतिशत, फरवरी में 1.3 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 26 प्रतिशत बढ़ा है। शेयर ने 3 वर्षों में 769 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में शेयर 825 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
कंपनी की कमाई
दिसंबर तिमाही में निधि ग्रेनाइट्स के नेट प्रॉफिट और बिक्री में वृद्धि हुई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 275 प्रतिशत बढ़ा है। इस बीच, तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 55.62 प्रतिशत बढ़कर ₹10.66 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹6.85 करोड़ थी। निधि ग्रेनाइट्स ने अभी तक 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी नहीं किए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।