₹1600 तक जाएगा अडानी का यह शेयर, कंपनी के प्रॉफिट में बड़ी गिरावट, एक्सपर्ट बोले-खरीदो, होगा मुनाफा
- Adani Energy Solutions Share: गौतम अडानी समूह की कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे आने लगे हैं।
Adani Energy Solutions Share: गौतम अडानी समूह की कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे आने लगे हैं। इसी कड़ी में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.26 प्रतिशत घटकर 381.29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में प्रॉफिट 439.60 करोड़ रुपये रहा था। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रॉफिट 1,195.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज 1,280.60 करोड़ रुपये से कम है।
कितनी हुई कमाई
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,855.18 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 3,494.84 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 17,218.31 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 13,840.46 करोड़ रुपये थी।
क्या कहा कंपनी के एमडी ने
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के एमडी अनिल सरदाना ने कहा- कंपनी की नई लाइन चालू करने में निरंतर प्रगति, साथ ही मजबूत ऊर्जा मांग और रुचि के क्षेत्रों में बाजार के अवसरों को पहचानने के अलावा उनका दोहन करने की हमारी क्षमता हमारी वृद्धि को गति देती है। हमें यह भारत में ऊर्जा बदलाव के मामले में भी अग्रणी बनाए रखती है।
शेयर पर अनुमान
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर की बात करें तो 1064.65 रुपये भाव है। बीते मंगलवार को यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.38% की बढ़त के साथ बंद हुआ। बता दें कि बुधवार को बाजार बंद था। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने हाल ही में कहा है कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 1,600 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इस टारगेट के साथ शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।