Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock trent share may go up to 4800 rupees expert says buy book profit

₹4800 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर! मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा

  • Tata company trent share: मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर फोकस में हैं। इस शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 1 May 2024 06:27 PM
share Share

Tata company trent share: मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर फोकस में हैं। इस शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक यह शेयर 4800 रुपये के स्तर को पार कर सकता है। बता दें कि मंगलवार को शेयर की कीमत 4409.35 रुपये थी, जो एक दिन पहले के मुकाबले 1.33% की बढ़त को दिखाता है। वहीं, शेयर बाजार बुधवार को बंद थे। ऐसे में अब गुरुवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ट्रेंट के शेयर में हलचल रहने की उम्मीद है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 712 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 45 करोड़ रुपये था। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 2,182.75 करोड़ रुपये के मुकाबले परिचालन से राजस्व में साल-दर-साल (YoY) 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अब राजस्व 3,297.70 करोड़ रुपये हो गया है। ट्रेंट लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 320% या 3.20 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें:8 मई से खुल रहा दिग्गज कंपनी का IPO, ₹1000 करोड़ के होंगे नए शेयर, चेक डिटेल
ये भी पढ़ें:₹1600 तक जाएगा अडानी का शेयर, कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

ब्रोकरेज ने क्या कहा

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट के मजबूत ग्रोथ अनुमान को देखते हुए 4,870 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रतिस्पर्धियों के विपरीत ट्रेंट के पास अवसर है। ब्रोकरेज के मुताबिक राजस्व वृद्धि, एसएसएसजी में मजबूत उपस्थिति, जूडियो के कारोबार में पॉजिटिव ग्रोथ ट्रेंट के शेयर बढ़ने के संकेत हैं।

ट्रेंट के पोर्टफोलियो में 232 वेस्टसाइड, 545 जूडियो और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के 34 स्टोर शामिल हैं। इसने FY24 में वेस्टसाइड/ज़ूडियो/अन्य के लिए क्रमश: 18, 193 और 10 स्टोर जोड़े।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें