43% गिर गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, महीनेभर से सुस्त चल रहा शेयर
- Ambuja Cements Q2 FY25: अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में सीमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट में 43% की गिरावट दर्ज की गई है।
Ambuja Cements Q2 FY25: अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में सीमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट में 43% की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट घटकर 472.89 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी अवधि में 987.24 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 706.85 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 404 रुपये है। इसका मार्केट कैप आज 1,40,484 करोड़ रुपये रहा।
क्या है डिटेल
अंबुजा सीमेंट्स लि. (एसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय 7,516.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7,423.95 करोड़ रुपये था। एसीएल की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) दूसरी तिमाही में 7,890.14 करोड़ रुपये रही। समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय 7,023.49 करोड़ रुपये रहा।
अंबुजा सीमेंट्स ने एकल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में 500.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 643.84 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकल परिचालन आय 4,213.24 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के शेयर
अंबुजा सीमेंट्स के शेयर आज सोमवार को 4% तक चढ़कर 569.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। सालभर में यह शेयर 35% तक चढ़ गया। हालांकि, पिछले छह महीने और एक महीने में 10%-10% तक की गिरावट दर्ज की गई है। पांच साल में यह शेयर 185% तक चढ़ा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।