Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bandhan Bank Share may go up to 250 rupees expert says buy today skyrocketing

₹250 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने को टूटे निवेशक, 30% बढ़ गया बैंक का प्रॉफिट

  • Bandhan Bank Share: बंधन बैंक के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। बैंक के शेयर आज 10% तक चढ़कर 184.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

Bandhan Bank Share: बंधन बैंक के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। बैंक के शेयर आज 10% तक चढ़कर 184.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 30% बढ़कर 937 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 721 करोड़ रुपये रहा था।

क्या है डिटेल

बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 6,095 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 5,032 करोड़ रुपये थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023 इसी तिमाही में 4,492 करोड़ रुपये थी। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 2024 सितंबर अंत में सकल अग्रिमों की 4.68 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले यह 7.32 प्रतिशत थी।

ये भी पढ़ें:₹60 तक गिर सकता है यह शेयर, बेचने की लगी होड़, 73% घट लुढ़का प्रॉफिट

शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज भी घटकर 1.29 प्रतिशत रह गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 2.32 प्रतिशत था। हालांकि, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 14.34 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल 30 सितंबर को 19.21 प्रतिशत था।

शेयरों के हाल

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बंधन बैंक के शेयरों को ₹180 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'न्यूट्रल' में अपग्रेड कर दिया है। मैक्वेरी ने बंधन बैंक को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹250 प्रति शेयर है। जेफरीज ने बंधन बैंक पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹240 प्रति शेयर है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें