Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Mishtann Foods shares huge down 20 percent crash today 12 rupees price

इस कंपनी के शेयर में भूचाल, शेयर बेचने की लगी होड़, 20% का लगा लोअर सर्किट, ₹12 पर आया भाव

  • Mishtann Foods shares: मिष्ठान फूड कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 12.42 रुपये पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 02:43 PM
share Share
Follow Us on

Mishtann Foods shares: मिष्ठान फूड कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 12.42 रुपये पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, सेबी ने कंपनी को गलत तरीके से फंड जुटाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने मिष्ठान फूड्स को समूह संस्थाओं और उसके प्रमोटरों के जरिए दुरुपयोग या डायवर्ट किए गए लगभग ₹100 करोड़ की वसूली करने का भी आदेश दिया है। बता दें कि सेबी ने वित्तीय खातों में गड़बड़ी पाई है। मिष्टान फूड्स द्वारा फर्जी ट्रांजैक्शंस के जरिए खरीद एवं बिक्री के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

क्या है डिटेल

मिष्टान फूड्स लिमिटेड (एमएफएल) को जनता से फंड जुटाने से भी रोक दिया। साथ ही हितेशकुमार, नवीनचंद्र पटेल (सीएफओ), रविकुमार पटेल (पूर्व सीएफओ) और जतिनभाई पटेल (पूर्व पूर्णकालिक निदेशक) सहित 12 संस्थाओं को अगले आदेश तक बैन कर दिया है। सेबी ने अपने ऑर्डर में कहा है कि कंपनी को 49.12 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू और 47.10 करोड़ के उन फंड्स को वापस करना होगा। इसे गलत ढंग से कंपनी के प्रमोटर, निदेशकों और उनके रिश्तेदारों को डायवर्ट किया गया।

ये भी पढ़ें:नाम बड़े, दर्शन छोटे: 2024 के वो चर्चित IPO जिन्होंने निवेशकों को किया निराश
ये भी पढ़ें:पुष्पा 2 की रिकॉर्ड कमाई भी नहीं फूंक पाई इस शेयर में जान, क्रैश हो रहा भाव

कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 12% गिर गया। महीनेभर में यह शेयर 16% गिर गया। छह महीने में कंपनी के शेयर 22% तक टूट गए। सालभर में इसमें 20% गिर गए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 26.37 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 11.77 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,338.40 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें