Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pushpa 2 The Rule record collection despite PVR Share Price down last 2 days

पुष्पा 2 की रिकॉर्ड कमाई भी नहीं फूंक पाई इस शेयर में जान, लगातार दो दिन से क्रैश हो रहा भाव

  • PVR Share Price: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते दो दिन से लगातार गिर रहे हैं। गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी इस शेयर में गिरावट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on

PVR Share Price: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते दो दिन से लगातार गिर रहे हैं। गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी इस शेयर में गिरावट है। दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के धमाकेदार कमाई के बीच पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में तेजी की उम्मीद जताई जा रही थी। बता दें कि आज पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में 4% तक की गिरावट है और यह शेयर 1527 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इससे पहले गुरुवार को भी कारोबार के दौरान इसमें 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी। इस बीच, सिनेमाघरों में पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है और यह फिल्म भारतीय बाजार में 175 करोड़ रूपये की शानदार कमाई कर ली है। बता दें कि यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई है।

ग्लोबल ब्रोकरेज ने बढ़ाया था टारगेट प्राइस

बता दें कि यूबीएस ने पीवीआर स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस पहले के 1,950 रुपये के मुकाबले बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया। ग्लोबल ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई थी कि अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 से पीवीआर के शेयर में तेजी देखी जाएगी। वहीं, यस सिक्योरिटीज ने खरीद कॉल के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू कर दिया है। स्टॉक के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,980 रुपये है। बता दें कि पीवीआर के शेयर लगातार गिर रहे हैं। इस साल अब तक यह शेयर 8% और सालभर में 12% टूट चुका है।

ये भी पढ़ें:नुकसान के साथ लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को झटका
ये भी पढ़ें:₹83 का IPO ₹157 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों को 90% का मुनाफा

फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल की स्पेशल स्क्रींनिग 04 दिसंबर को हुई थी। स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। 'पुष्पा 2: द रूल' , 05 दिसंबर को 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गयी। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया।‘पुष्पा 2 : द रूल ’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल ने अपने पहले दिन तेलुगु में 85 करोड़ रुपये, हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तमिल में 07 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह यह फिल्म 175 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें