नाम बड़े, दर्शन छोटे: 2024 के वो चर्चित IPO जिन्होंने निवेशकों को किया निराश
- साल 2024 इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ के लिए बेहद शानदार और यादगार रहा। जहां एक तरफ इस साल देश का सबसे बड़ा हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ लॉन्च हुआ। वहीं, दूसरी तरफ साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ स्विगी, ओला और फर्स्टक्राई के इश्यू भी लॉन्च किए गए।
Year End IPO 2024: साल 2024 इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ के लिए बेहद शानदार और यादगार रहा। जहां एक तरफ इस साल देश का सबसे बड़ा हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ लॉन्च हुआ। वहीं, दूसरी तरफ साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ स्विगी, ओला और फर्स्टक्राई के इश्यू भी लॉन्च किए गए। ये वो आईपीओ हैं, जिनका निवशकों को सालों से इंतजार था। बता दें कि 2024 में हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस समेत आईपीओ बज्ज में रहे। हालांकि, इनमें से अधिकर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश ही किया। आइए जानते हैं डिटेल में...
1. हुंडई मोटर इंडिया- साउथ कोरियाई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हुंडई की इंडियन यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा इश्यू रहा। ₹27870.16 का यह आईपीओ निवेश के लिए 15 से 17 अक्टूबर तक ओपन था। इसका प्राइस बैंड 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। हालांकि, इसे केवल 2 गुना ही सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1.33% डिस्काउंट के साथ 1934 रुपये पर हुई थी। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार डाउन ही है।
2. स्विगी आईपीओ- ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ 11,327 करोड़ रुपये का था। यह आईपीओ निवेश के लिए 6 नवंबर से 8 नवंबर तक ओपन था। इसका प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। स्विगी के आईपीओ को 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हालांकि, कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग पर कुछ खास कमाल नहीं किया। इसके शेयर मात्र 7% प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुए।
3. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी - 6145.56 करोड़ रुपये का ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 2 से 6 अगस्त तक खुला था। इसका प्राइस बैंड 76 रुपये था। इलेक्ट्रिक टू व्हीकलर बनाने वाली कंपनी के इश्यू को 4 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई थी। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 76 रुपये पर लिस्ट हुए थे।
4. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड आईपीओ- 2614.65 करोड़ रुपये का गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 15 से 17 मई तक ओपन हुआ था। इसका प्राइस बैंड 272 रुपये तय किया गया था। कंपनी के इश्यू को 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके शेयरों की सुस्त लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 286 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो 272 रुपये के आईपीओ प्राइस पर 5.15% प्रीमियम है। बीएसई पर, स्टॉक 3.35% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था।
5. आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ: 3000 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 से 10 मई के बीच खुला था। इसका प्राइस बैंड 315 रुपये था। इसे तीन दिन में 26.76 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के शेयरों की ₹315 पर फ्लैट लिस्टिंग हुई थी।
इन दो IPO ने बचाई लाज
6. बजाज हाउसिंग फाइनेंस- बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ इस साल काफी सुर्खियों में रहा। 6560 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 9 सितंबर से 11 सितंबर तक निवेश के लिए खुला था। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 70 रुपये था। इस इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ को 67.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था और इसकी लिस्टिंग 114% प्रीमियम के साथ ₹150 पर हुई थी।
7. फर्स्टक्राई आईपीओ- फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ 6 से 8 अगस्त तक निवेश के लिए ओपन हुआ था। इसका प्राइस बैंड 465 रुपये प्रति शेयर और आईपीओ का साइज 4193.73 करोड़ रुपये था। इस इश्यू को 12.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर हुई थी।
एक और मेगा IPO लिस्टिंग को तैयार
बता दें कि इस साल का एक और मेगा आईपीओ अगले सप्ताह से खुल रहा है। सुपरमार्केट सेक्टर की प्रमुख कंपनी विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा। यह आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा और बड़े (एंकर) निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे। इसका प्राइस बैंड 78 रुपये तय किया गया है। जीएमपी 13% प्रीमियम पर है। प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है। वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।