Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Mishtann Foods shares hits lower circuit after received notice from sebi

पेनी स्टॉक का बुरा हाल, सेबी के नोटिस के बाद शेयरों को बेचने की होड़, 20% गिरा भाव

  • मिष्टान फूड्स के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। 9 दिसंबर को लगे लोअर सर्किट की बड़ी वजह मार्केट रेगुलेटर को भेजा गया नोटिस है। कंपनी को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल पर आ गए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 12:49 PM
share Share
Follow Us on

Mishtann Foods shares: मिष्टान फूड्स के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। 9 दिसंबर को लगे लोअर सर्किट की बड़ी वजह मार्केट रेगुलेटर को भेजा गया नोटिस है। कंपनी को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें, मिष्ठान फूड्स के शेयरों में दिसंबर में 2 बार लोअर सर्किट लग चुका है। 2 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 36 प्रतिशत गिर चुका है।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड सेट

52 वीक लो लेवल पर आया भाव

बीएसई में आज कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगने के बाद भाव 9.94 रुपये के लेवल पर आ गया है। बीएसई के डाटा के अनुास कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 35 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 26.37 रुपये और 52 वीक लो लेवल 9.94 रुपये ही है। जोकि आज का स्तर है। बता दें, मिष्टान फूड्स का मार्केट कैप सोमवार को 1071.15 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:आज खुलने जा रहा है Dhanlaxmi Crop Science IPO, कीमत 55 रुपये

क्या है मामला?

सेबी ने मिष्टान फूड्स के 100 करोड़ रुपये के फंड्स को लेकर यह नोटिस जारी किया है। सेबी ने कहा है इस फंड का दुरुपयोग किया गया या फिर ग्रुप की संस्थाओं के जरिए इसे डायवर्ट किया गया है। सेबी के सदस्य अश्विनी भाटिया ने मिष्टान फूड्स के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में किए गए बड़े हेर-फेर की जानकारी को उजागर किया था।

एक्सचेंज की तरफ से मिष्टान फूड्स को भेज गए नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने फर्जी या गैर मौजूद काल्पनिक संस्थाओं के जरिए लेने देने करके अपनी बिक्री और खरीद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। ये वो संस्थाएं हैं जो कथित तौर पर मिष्टान फूड्स के प्रमोटर्स और उनके रिश्तेदारों के नाम का उपयोग करके बनाई गई थी। बता दें, इस पूरे मसले पर कंपनी ने आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने कहा है कि उनकी लीगल टीम सभी सवालों के जवाब तैयार कर रही है। जिसके आधार पर आगे के लिए फैसला किया जाएगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें