Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Lloyds Enterprises delivered huge return 2337 percent

₹1 के शेयर ने किया मालामाल, 2337% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद

  • Penny Stock Return: पेनी स्टॉक लॉयड्स एंटरप्राइजेज (Lloyds Enterprises) ने पिछले 4 सालों मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2020 में इस शेयर की कीमत ₹1.19 थी जो वर्तमान में बढ़कर ₹28.8 हो गया है। इसका मतलब इस दौरान इसने लगभग 2337% का रिटर्न है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 26 March 2024 05:51 PM
share Share

Penny Stock Return: पेनी स्टॉक लॉयड्स एंटरप्राइजेज (Lloyds Enterprises) ने पिछले 4 सालों मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2020 में इस शेयर की कीमत ₹1.19 थी जो वर्तमान में बढ़कर ₹28.8 हो गया है। इसका मतलब इस दौरान इसने लगभग 2337% का रिटर्न है। यानी मार्च 2020 में इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश अब ₹24 लाख से अधिक हो गया होता। पिछले 1 साल में स्टॉक में 333 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। हालांकि, इस साल YTD में अब तक यह शेयर 25% की गिरावट आई है। इस साल अब तक 3 में से 2 महीनों में निगेटिव रिटर्न मिला है। फरवरी में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट और इस साल जनवरी में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के बाद मार्च में अब तक इसमें 24 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

कंपनी का कारोबार

भारत में कंपनी आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है। यह हाइड्रोकार्बन, तेल और गैस सेक्टर के साथ-साथ स्टील प्लांट्स, बिजली प्लांट्स, परमाणु प्लांट बॉयलरों, टर्नकी परियोजनाओं आदि के लिए भारी उपकरण, मशीनरी और सिस्टम का डिजाइन और निर्माण भी करता है। कंपनी को पहले श्री ग्लोबल ट्रेडफिन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। सितंबर 2023 में इसका नाम बदलकर लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड कर दिया गया। लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड को 1986 में शामिल किया गया था और इसका हेडक्वार्टर मुंबई, भारत में है।

 

ये भी पढ़ें:लगातार गिर रहा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट भी सहमे, बोले- तुरंत बेच दो
ये भी पढ़ें:₹118 से टूटकर ₹13 पर आया यह शेयर, अब खरीदना चाहिए या नहीं, एक्सपर्ट ने बताया

कंपनी के शेयर

वर्तमान में ₹28.8 पर कारोबार कर रहा है। यह स्टॉक 17 अक्टूबर, 2023 को अपने ₹47.75 के रिकॉर्ड हाई से लगभग 40 प्रतिशत कम है। इस बीच यह 29 मार्च 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹6.12 पर पहुंच गया था, इस हिसाब से यह 371 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। बता दें कि पेनी स्टॉक कम कीमतों पर कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं, जो अक्सर स्टार्टअप्स या वित्तीय चुनौतियों का सामना करने वाली कंपनियों से जुड़े होते हैं। ये स्टॉक अपने कम मार्केट कैप, सीमित ट्रेडिंग वॉल्यूम के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, पेनी स्टॉक अक्सर बड़ी कंपनियों की तुलना में कम निगरानी वाले नियामक वातावरण में काम करते हैं, जिससे वे संभावित धोखाधड़ी या हेरफेर के प्रति संवेदनशील हो जाते हैं। हालांकि उनकी कम लागत उच्च रिटर्न चाहने वाले निवेशकों को आकर्षित कर सकती है, लेकिन सावधानी आवश्यक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें