Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Ltd Share down 88 percent from all time high now expert upgrade target

₹118 से टूटकर ₹13 पर आया यह शेयर, अब खरीदना चाहिए या नहीं, एक्सपर्ट ने बताया

  • Vodafone Idea Ltd Share: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2% तक की गिरावट थी।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 26 March 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea Ltd Share: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2% तक की गिरावट थी। वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 13.17 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इधर, ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने वोडाफोन आइडिया के शेयर प्राइस में हालिया सुधार के बाद रेटिंग में बदलाव किया है और इसे 'न्यूट्रल' कर दिया है। पहले इस 'सेल' रेटिंग दी गई थी। यूबीएस ने वोडाफोन आइडिया पर अपना टारगेट प्राइस पहले के ₹11.5 से बढ़ाकर ₹13.1 कर दिया है। बता दें कि इसका 52 वीक का हाई प्राइस 18.42 रुपये है। इसके हिसाब से यह शेयर वर्तमान में 28% नीचे कारोबार कर रहा है।

₹45,000 करोड़ का फंड जुटाएगी कंपनी

बता दें कि वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 27 फरवरी को ₹45,000 करोड़ का फंड जुटाने को मंजूरी दी थी। इसमें से ₹20,000 करोड़ इक्विटी या इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से जुटाए जाएंगे। इसने यह भी कहा कि वह डेट फंडिंग के लिए अपने लेंडर्स के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है, जो इक्विटी फंडिंग के बाद होगा। यूबीएस ने कहा कि वोडाफोन आइडिया की हालिया घोषणाओं से संकेत मिलता है कि कंपनी बड़ी फंडिंग हासिल करने के करीब है।

यूबीएस को उम्मीद है कि वोडाफोन आइडिया वित्तीय वर्ष 2025 में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में 13% से 15% की वृद्धि दर्ज करेगी और अनुमान है कि बाद में 6% से 8% के बीच चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ेगी।

 

ये भी पढ़ें:1 साल में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट बुलिश, बोले-2000 रुपये को पार करेगा
ये भी पढ़ें:रेमंड ग्रुप के चेयरमैन के साथ सुलह करने से पिता विजयपत सिंघानिया ने किया इनकार

कंपनी के शेयरों के हाल

वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले एक महीने में 22% और छह महीने में इस साल YTD में अब तक 21% तक टूट चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 120% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। 2015 में इस शेयर की कीमत 118 रुपये थी। इस हिसाब से अब तक यह शेयर 89% तक टूट चुका है। इसका मार्केट कैप 64,598.12 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें