लगातार गिर रहा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट भी सहमे, बोले- तुरंत बेच दो
- Tata Group stock: शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का माहौल था। इस माहौल के बीच टाटा ग्रुप के कुछ शेयरों में मामूली तेजी आई। टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा एलेक्सी के शेयर में भी मामूली तेजी देखी गई।
Tata Group stock: शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का माहौल था। इस माहौल के बीच टाटा ग्रुप के कुछ शेयरों में मामूली तेजी आई। टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा एलेक्सी के शेयर (Tata Elxsi Ltd Share) में भी मामूली तेजी देखी गई। हालांकि, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा एलेक्सी पर अपनी 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है। इस शेयर ने पिछले बंद से 30 फीसदी तक की गिरावट देखी है।
शेयर की कीमत
टाटा एलेक्सी के शेयर 7663.85 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले मंगलवार को 7731 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले 0.88% की तेजी के साथ बंद हुआ। बता दें कि 18 दिसंबर 2023 को शेयर 9,191.10 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 28 मार्च 2023 को शेयर 5,883.05 रुपये के 52 वीक लो पर आ गया था। अब ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी शेयर की कीमत के 6000 रुपये से नीचे रहने का अनुमान लगाया है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने
ब्रोकरेज ने कहा-हमने राजस्व और प्रति शेयर आय यानी EPS अनुमानों में 7-8 प्रतिशत की कटौती की है। हमने टाटा एलेक्सी के प्रमुख क्षेत्रों में सुस्ती देखी है। पिछली तिमाही में परिवहन, मीडिया एवं संचार के क्षेत्र में सुस्ती से टाटा एलेक्सी की वृद्धि प्रभावित हुई है।
कोटक की रिपोर्ट में कहा गया है कि हेल्थकेयर का निकट अवधि का आउटलुक अनिश्चित बना हुआ है। बता दें कि कंपनी ऑटोमोटिव, प्रसारण, संचार, हेल्थकेयर और परिवहन सहित उद्योगों में एक डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर है।
क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान टाटा की इस कंपनी का मार्जिन 27-28 प्रतिशत के दायरे में रहेगा। हमारा टारगेट प्राइस 5,400 रुपये है। ब्रोकरेज के मुताबिक टाटा एलेक्सी के पास एम्बेडेड इंजीनियरिंग में मजबूत क्षमताएं हैं और मध्यम अवधि में विविध उपस्थिति है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।