Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock ITC limited buy stake in HLV share price 18 rupees

पेनी स्टॉक में ITC ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹18 पर आया भाव

  • Penny Stock- अपने होटल कारोबार के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट नजदीक आने के साथ ही आईटीसी लिमिटेड (ITC) ने एक पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी हासिल कर ली है। हम बात कर रहे हैं- एचएलवी लिमिटेड (HLV Ltd) के शेयर की।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock- अपने होटल कारोबार के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट नजदीक आने के साथ ही आईटीसी लिमिटेड (ITC) ने एक पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी हासिल कर ली है। हम बात कर रहे हैं- एचएलवी लिमिटेड (HLV Ltd) के शेयर की। कंपनी के शेयर आज 2% से अधिक चढ़कर 18.64 रुपये पर पहुंच गए। यह स्टॉक होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का भी हिस्सा है और मशहूर द लीला मुंबई का संचालन करता है। बता दें कि लीला मुंबई, 1986 में स्थापित एक 5 स्टार होटल, लीला समूह की पहली संपत्ति है।

आईटीसी लिमिटेड ने क्या कहा?

आईटीसी लिमिटेड ने 18 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने एचएलवी लिमिटेड में 0.53% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। एचएलवी लिमिटेड बीएसई और एनएसई दोनों पर कारोबार करता है और मंगलवार, 24 दिसंबर को इसके शेयर एनएसई पर 18.64 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। पेनी स्टॉक ने पिछले एक साल में 34% का निगेटिव रिटर्न दिया। हालांकि, पिछले पांच सालों में इसने 209% रिटर्न दिया। इसके अलावा, आईटीसी लिमिटेड ने लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी ईआईएच लिमिटेड में 2.44% इक्विटी हिस्सेदारी भी खरीदी है।

ये भी पढ़ें:₹54 पर जाएगा यह न्यू लिस्टेड शेयर, खरीदने की मची लूट, पिछले महीने ही आया था IPO
ये भी पढ़ें:2025 का पहला IPO, 1 जनवरी से मिलेगा निवेश का मौका, ₹52 है प्राइस बैंड

1 जनवरी है डीमर्जर का रिकॉर्ड डेट

इस साल अक्टूबर में, आईटीसी ने लक्जरी होटलों के संचालक - द ओबेरॉय और द लीला मुंबई ऑपरेटर्स क्रमशः ईआईएच और एचएलवी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की जानकारी दी थी। अब, कंपनी ने अंततः आईटीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रसेल क्रेडिट से दोनों कंपनियों के शेयर हासिल कर लिए हैं। आईटीसी लिमिटेड ने पहले ही आईटीसी होटल्स के लिए डीमर्जर रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी, 2025 की घोषणा कर दी है। यह घोषणा आईटीसी के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि डीमर्जर 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें