Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility India share may go up to 54 rupees stock surges 5 percent upper circuit expert says buy

₹54 पर जाएगा यह न्यू लिस्टेड शेयर, खरीदने की मची लूट, पिछले महीने ही आया था IPO, ग्लोबल एक्सपर्ट बुलिश

  • Sagility India share price: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज मंगलवार 24 दिसंबर को बीएसई पर सुबह के कारोबार में 5% तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर 48.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। दिसंबर में अब तक यह स्टॉक 32 फीसदी तक बढ़ चुका है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

Sagility India share price: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज मंगलवार 24 दिसंबर को बीएसई पर सुबह के कारोबार में 5% तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर 48.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसके साथ ही दिसंबर में अब तक यह स्टॉक 32 फीसदी तक बढ़ चुका है। सैगिलिटी इंडिया का शेयर मंगलवार को ₹46.59 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ₹47.90 पर खुला और जल्द ही 5 प्रतिशत उछलकर ₹48.91 के स्तर पर पहुंच गया। इस साल 12 नवंबर को लिस्ट हुए स्टॉक के लिए यह अब तक का उच्चतम स्तर है। बता दें कि पिछले महीने ही इसका आईपीओ ₹30 के भाव पर आया था।

एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, जेपी मॉर्गन ने सैगिलिटी इंडिया के स्टॉक में अधिक तेजी की उम्मीद देख रहे हैं। फर्म जेफरीज ने 20 दिसंबर को सैगिलिटी इंडिया स्टॉक पर खरीदारी की सिफारिश के साथ कवरेज शुरू किया। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने 31 गुना पीई (वैल्यू-टू-इनकम रेशियो) के आधार पर टारगेट प्राइस ₹52 दिया है। इसी तरह जेपी मॉर्गन ने भी स्टॉक पर अपने तेजी के विचार व्यक्त किए। जेपी मॉर्गन ने ₹54 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ओवरवेट आउटलुक के साथ कवरेज शुरू किया। जेपी मॉर्गन को सैगिलिटी के लिए वित्त वर्ष 2024-27 में 50 प्रतिशत आय सीएजीआर का अनुमान लगाया है।

ये भी पढ़ें:2025 का पहला IPO, 1 जनवरी से मिलेगा निवेश का मौका, ₹52 है प्राइस बैंड
ये भी पढ़ें:₹86 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर

क्या है डिटेल

जेफरीज को उम्मीद है कि D&A (मूल्यह्रास और परिशोधन) लागत के सामान्य होने के कारण सगिलिटी का EBIT मार्जिन FY24-27 में लगभग दोगुना होकर 16.5 प्रतिशत हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप FY25-27 में EBIT में 31 प्रतिशत CAGR होगा। इसके अलावा, बैलेंस शीट के डिलीवरेजिंग से वित्त वर्ष 2015-27 में ब्याज लागत कम हो जाएगी। इसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2015-27 में आय में 40 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि होगी - जो कि इसके समकक्ष सेट के बीच सबसे अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें