Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Upcoming IPO 2025 Leo Dry Fruits and spices IPO open from 1 January price band 52 rupees

2025 का पहला IPO, 1 जनवरी से मिलेगा निवेश का मौका, ₹52 है प्राइस बैंड

  • Leo Dry Fruits and spices IPO: इस महीने दिसंबर में एक साथ 20 से अधिक एसएमई और मेनबोर्ड आईपीओ आए हैं। अधिकतर का रिटर्न भी शानदार रहा है। अब निवेशकों को अगले साल के आईपीको का इंतजार है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on

Leo Dry Fruits and spices IPO: इस महीने दिसंबर में एक साथ 20 से अधिक एसएमई और मेनबोर्ड आईपीओ आए हैं। अधिकतर का रिटर्न भी शानदार रहा है। अब निवेशकों को अगले साल के आईपीको का इंतजार है। नए साल पर अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। बता दें कि 1 जनवरी, साल के पहले ही दिन लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। 25.12 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 48.30 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

3 जनवरी तक लगा सकेंगे पैसे

लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ 1 जनवरी, 2025 को सदस्यता के लिए खुलता है और 3 जनवरी, 2025 को बंद होता है। लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ का मूल्य दायरा ₹51 से ₹52 प्रति शेयर तय किया गया है। लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 6 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि बुधवार, 8 जनवरी, 2025 तय की गई है।

कितना करना होगा निवेश

बता दें कि किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 है। निवेशक न्यूनतम 2000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि ₹1,04,000 है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी राशि ₹2,08,000 है। श्रेनी शेयर्स लिमिटेड लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस आईपीओ के लिए बाजार निर्माता रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है।

ये भी पढ़ें:₹86 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:ये हैं इस साल के ब्लॉकबस्टर IPO, एक दिन में ही हो गए निवेशकों के पैसे डबल

कंपनी का कारोबार

नवंबर 2019 में स्थापित लियो ड्राईफ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग लिमिटेड VANDU ब्रांड के तहत विभिन्न प्रकार के मसालों और सूखे फलों के निर्माण और व्यापार में सक्रिय है। साथ ही FRYD के तहत फ्रोजन और सेमी फ्राइड प्रोडक्ट्स भी हैं। कंपनी के प्रमोटर कौशिक सोभागचंद शाह, केतन सोभागचंद शाह और पार्थ आशीष मेहता हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें