Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock IEC Education Ltd share surges 10 percent hits upper circuit price 1 rupees after budget speech

₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, बजट भाषण के बाद शेयर खरीदने टूटे निवेशक, 10% का लगा अपर सर्किट

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक आईईसी एजुकेशन लिमिटेड के शेयरों (IEC Education Ltd) में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 05:00 PM
share Share

Penny Stock: पेनी स्टॉक आईईसी एजुकेशन लिमिटेड के शेयरों (IEC Education Ltd) में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 3.52 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी रहा। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, बजट में एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को ऐलान किया है कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस खबर के बाद शिक्षा से जुड़ी कंपनी आईईसी एजुकेशन लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई।

वित्त मंत्री ने क्या कहा?

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। कौशल विकास क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों में 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को ‘हब और स्पोक मॉडल’ में उन्नत करना, पाठ्यक्रम सामग्री को उद्योगों की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना तथा मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन करना शामिल है। सीतारमण ने कहा, ‘‘सरकार की योजनाओं और नीतियों के तहत किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं रहे हमारे युवाओं की मदद के लिए सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस उद्देश्य के लिए ई-वाउचर हर साल एक लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान होगा।’’

 

ये भी पढ़ें:टैक्स स्लैब से EPFO और ट्रेडिंग तक के नियम, जानिए बजट में किसमें क्या हुआ बदलाव
ये भी पढ़ें:बजट के ऐलान से तूफान बने ये 6 शेयर, खरीदने की मच गई लूट, टूटे सारे रिकॉर्ड

5 दिन में 66% तक चढ़ गया शेयर

आईईसी एजुकेशन लिमिटेड के शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार चढ़ रहे हैं। पांच दिन में यह शेयर करीबन 66% तक चढ़ गया है। महीनेभर में इस शेयर में 100% तक की तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 1.77 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें