बजट के ऐलान से तूफान बने ये 6 शेयर, खरीदने की मच गई लूट, टूटे सारे रिकॉर्ड
- Budget 2024 Impact: बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई अहम ऐलान किए गए।
Budget 2024 Impact: बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई अहम ऐलान किए गए। इसमें सोने- चांदी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने का भी ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने लोकसभा में अपने केंद्रीय बजट 2024 के भाषण में कहा, "सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन बढ़ाने के लिए, मैं सोने और चांदी के सीमा शुल्क को घटाकर 6% करने का प्रस्ताव करती हूं। सरकार की घोषणा के बाद शेयर बाजार में सोने और आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं के शेयरों में उछाल आया, जबकि सोने के वायदा भाव में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इधर, गोल्ड कंपनी के शेयरों में भी तेजी आई। टाइटन से लेकर पीसी ज्वेलर्स समेत के शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है।
बजट ऐलान के बाद इन कंपनियों के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी
1. पीसी ज्वेलर्स के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और कंपनी के शेयर 5% चढ़कर 74.16 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है।
2. टाइटन के शेयर में भी बंपर तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर में आज 7% तक की तेजी आई और यह शेयर 3490 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। टाटा ग्रुप के इस शेयर में पिछले कई कारोबारी सेशंस से गिरावट आ रही थी।
3. सेनको गोल्ड के शेयर आज 11% से अधिक चढ़ गए और इंट्रा डे में 1054.75 रुपये के हाई पर पहुंच गए।
4. कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में आज 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई और कंपनी के शेयर 561.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा।
5. थंगामायिल ज्वैलरी के शेयर में आज बजट के बाद .9 पर्सेंट से अधिक की तेजी दर्ज की गई और कंपनी के शेयर 1833.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
6. गोल्ड और डायमंड ज्वेलर्स मैन्युफैक्चरर राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर में आज बंपर तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर 8% तक चढ़कर 322 रुपये के हाई पर पहुंच गए।
शेयर बाजार के हाल
आम बजट पेश किए जाने के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चालू वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते ही 30 शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स में उछाल आया। हालांकि कुछ ही मिनटों में यह गिर गया। पूर्वाह्न 11 बजकर 41 मिनट पर यह 38.17 अंक गिरकर 80,457.02 अंक पर स्थिर कारोबार कर रहा था। वित्त मंत्री के लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करते ही एनएसई निफ्टी भी ऊपर चढ़ गया। हालांकि, जल्द ही उतार-चढ़ाव भरे रुझान सामने आए और यह 18.25 अंक गिरकर 24,491 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 73.3 अंक चढ़कर 24,582.55 अंक पर रहा था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।