Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock East India Drums soared over 850 Percent in a year crossed 19 rupee from 2 rupee

857% उछल गया यह पेनी स्टॉक, एक साल में 2 रुपये से पहुंचा 19 रुपये के पार

  • ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयर एक साल में 857% उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 12 फरवरी 2024 को 2.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 19.24 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 466% की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
857% उछल गया यह पेनी स्टॉक, एक साल में 2 रुपये से पहुंचा 19 रुपये के पार

पेनी स्टॉक ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स ने एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 19.24 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पेनी स्टॉक में एक साल में 850 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयर इस अवधि में 2 रुपये से बढ़कर 19 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1.91 रुपये है।

एक साल में 850% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयर पिछले एक साल में 857 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 फरवरी 2024 को 2.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 19.24 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयरों में 466 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 3.40 रुपये से बढ़कर 19 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने से कम में ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयरों में 190 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, फिर भी धड़ाम हुए शेयर, टूटकर 300 रुपये पर पहुंचे

5 साल में शेयरों में 8600% से अधिक की तेजी
ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स (East India Drums and Barrels) के शेयरों में पिछले 5 साल में 8645 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 फरवरी 2020 को 22 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 19.24 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 6535 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 29 पैसे से बढ़कर 19 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयरों में 4082 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 55 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:3200 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला ऑर्डर, इस छोटकू शेयर में आई तूफानी तेजी

कंपनी को BPCL से मिले थे बड़े ऑर्डर
ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स को पिछले साल अक्टूबर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 60.35 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर अलग-अलग तरह के ड्रम्स और बैरल्स सप्लाई करने के लिए हैं। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 28 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी की बोर्ड बैठक 12 फरवरी 2025 को होनी है, जिसमें वित्तीय नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हो सकता है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी 2025 फिक्स की है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें