Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Va Tech Wabag Share soared over 11 Percent company bagged 3251 crore rupee order

3200 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला ऑर्डर, इस छोटकू शेयर में तूफानी तेजी, रेखा झुनझुनवाला का बड़ा दांव

  • स्मॉलकैप कंपनी वीए टेक वाबाग के शेयर सोमवार को 11% से अधिक की तेजी के साथ 1550 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सऊदी अरब में 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिलने की बाद आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
3200 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला ऑर्डर, इस छोटकू शेयर में तूफानी तेजी, रेखा झुनझुनवाला का बड़ा दांव

स्मॉलकैप कंपनी वीए टेक वाबाग के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। वाटर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वीए टेक वाबाग के शेयर सोमवार को 11 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 1550 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सऊदी अरब में 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिलने की बाद आई है। दिग्गज इनवेस्टर रेखा झुनझुनवाला का वीए टेक वाबाग पर बड़ा दांव है। झुनझुनवाला के पास इस स्मॉलकैप कंपनी के 5000000 शेयर हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1943.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 650.05 रुपये है।

कंपनी को सऊदी अरब में मिला है दूसरा बड़ा ऑर्डर
वीए टेक वाबाग (Va Tech Wabag) ने अनाउंस किया है कि उसे रियाध में एक 200 MLD इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक कंसोर्शियम ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का साइज 371 मिलियन डॉलर (करीब 3251 करोड़ रुपये) का है। वीए टेक वाबाग को इस साल सऊदी अरब में मिला यह दूसरा ऐसा ऑर्डर है। स्मॉलकैप कंपनी का कहना है कि उसने रीजन में ऐसे कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं और इस हालिया ऑर्डर से उसकी पोजिशन और मजबूत होगी। ईपीसी कंसोर्शियम में वीए टेक वाबाग और MGC शामिल हैं। प्लांट के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का काम वाबाग संभालेगी, जबकि ट्रांसमिशन पाइपलाइन MGC बनाएगी।

ये भी पढ़ें:खुल गया मेनबोर्ड का एक और IPO, प्राइस बैंड 599-629 रुपये, GMP का हाल भी दुरुस्त

एक साल में 120% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी वीए टेक वाबाग (Va Tech Wabag) के शेयर पिछले एक साल में 120 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। वीए टेक वाबाग के शेयर 12 फरवरी 2024 को 665.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 1550 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 330 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2023 को 332.20 रुपये पर थे। वीए टेक वाबाग के शेयर 10 फरवरी 2025 को 1550 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 575 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

ये भी पढ़ें:आज इन 10 शेयरों पर फिदा हैं एक्स्पर्ट्स, किस भाव पर खरीदें और बेचें? देखें यहां

रेखा झुनझुनवाला का कंपनी पर बड़ा दांव
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का वीए टेक वाबाग पर बड़ा दांव लगा हुआ है। झुनझुनवाला के पास स्मॉलकैप कंपनी के 50,00,000 शेयर हैं। कंपनी में झुनझुनवाला की 8.04 पर्सेंट हिस्सेदारी है। म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 1.47 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें