Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Delhivery share dropped over 5 Percent despite 113 Percent growth in Net Profit

दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, फिर भी धड़ाम हुए शेयर, टूटकर 300 रुपये पर पहुंचे

  • डेल्हीवरी का मुनाफा दिसंबर 2024 तिमाही में 113% बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 11.7 करोड़ रुपये प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के शेयर सोमवार को 5% से ज्यादा टूटकर 300 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, फिर भी धड़ाम हुए शेयर, टूटकर 300 रुपये पर पहुंचे

लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस उपलब्ध करने वाली कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयर धड़ाम हो गए हैं। डेल्हीवरी के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 300 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का तिमाही मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ने के बाद भी शेयरों में यह तेज गिरावट आई है। डेल्हीवरी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 485 रुपये है।

113% बढ़ा है डेल्हीवरी का तिमाही मुनाफा
डेल्हीवरी (Delhivery) का तिमाही मुनाफा 113 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में डेल्हीवरी को 25 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 11.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.4 पर्सेंट बढ़कर 2378.3 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2194.4 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 6.2 पर्सेंट घटकर 102.4 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 109.2 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:3200 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला ऑर्डर, इस छोटकू शेयर में आई तूफानी तेजी

IPO में 487 रुपये था कंपनी के शेयर का दाम
डेल्हीवरी (Delhivery) के आईपीओ में शेयर का दाम 487 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 11 मई 2022 को खुला था और यह 13 मई 2022 तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ टोटल 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। डेल्हीवरी के शेयर 24 मई 2022 को BSE में 493 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर उछाल के साथ 568.90 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम के इस स्टॉक में अचानक आई 10% की तेजी, यह है वजह

एक साल में 28% से ज्यादा लुढ़क गए शेयर
डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयर पिछले एक साल में 28 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी के शेयर 12 फरवरी 2024 को 419.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 300 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें