₹1350 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
- ICICI Bank Share: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लगातार फोकस में है। बैंक के शेयर 1.5% चढ़कर 1218 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
ICICI Bank Share: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लगातार फोकस में है। बैंक के शेयर 1.5% चढ़कर 1218 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईसीआईसीआई बैंक पर 'बाय' की सिफारिश की है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,350 रुपये तय किया है।
क्या है डिटेल
ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि बैंक 2024-25 (अप्रैल-मार्च) के दौरान मजबूत डंबल अंक की वृद्धि हासिल करेगा। मोतीलाल ओसवाल में सीनियर समूह उपाध्यक्ष और बीएफएसआई, संस्थागत इक्विटीज के प्रमुख नितिन अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में हाल के सालों में आईसीआईसीआई बैंक के बेहतर प्रदर्शन पर प्रकाश डाला। अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि आईसीआईसीआई बैंक हाई-टीन्स ग्रोथ को फाइनेंस करने के लिए अपनी देनदारियों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक कमाई के एक महत्वपूर्ण चालक के रूप में परिचालन उत्तोलन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। पिछले तीन सालों में, परिचालन व्यय (ओपेक्स) में औसतन 21%-22% की वृद्धि हुई। वर्तमान अनुमान के अनुसार ओपेक्स वृद्धि लगभग 15% है, जिसमें और कमी की संभावना है।
शेयर के हाल
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज इंट्रा डे में 1218 रुपये पर पहुंच गए। एक महीने में यह शेयर 8% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में यह शेयर 22.20% चढ़ गए। इस साल YTD में 22% चढ़ गया। सालभर में यह शेयर 31.12% चढ़ गया। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,218.45 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 898.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8,55,591.80 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।