Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock below 5 rupees kbc global share hits upper circuit 2 rupees price

₹2 के शेयर को खरीदने दौड़े निवेशक, एक ऐलान के बाद लगा अपर सर्किट, आपके पास है क्या?

  • Penny stock below ₹5: केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयर (KBC Global) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लग गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

Penny stock below ₹5: केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयर (KBC Global) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लग गया। केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयर आज 2.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, केबीसी ग्लोबल बताया है कि उसने पिछले महीने अक्टूबर में अपने प्रोजेक्ट के 12 यूनिट का सक्सेसफुली पोजेशन दिया है। इससे इसका रेवेन्यू और इनकम बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि केबीसी ग्लोबल लिमिटेड भारत की रियल एस्टेट कंपनी है। कंपनी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज का निर्माण करती है।

कंपनी ने क्या कहा?

केबीसी ग्लोबल ने एक्सचेंजों पर अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि उसने अक्टूबर 2024 के दौरान अपनी परियोजनाओं से 12 यूनिट का पोजेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इनमें महाराष्ट्र के नासिक में हरि कृष्ण चरण IV परियोजना की 3 इकाइयां, इसकी 5 यूनिट्स शामिल हैं। हरि कुंज मेफ्लावर परियोजना भी नासिक महाराष्ट्र में है। इसके अलावा इसने महाराष्ट्र के नासिक में अपनी हरि संस्कृति चरण II परियोजना में 4 यूनिट्स भी सौंपी हैं, जिससे अक्टूबर 2024 के महीने में सौंपी गई कुल यूनिट्स 12 हो गईं।

ये भी पढ़ें:₹250 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, राष्ट्रपति के पास कंपनी के 3,38,75,76,864 शेयर
ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर ने रचा इतिहास, आज ₹3 लाख के पार पहुंच गया भाव, लगातार खरीदने की लूट

कंपनी के शेयरों के हाल

केबीसी ग्लोबल लिमिटेड का शेयर प्राइस बुधवार को बीएसई पर ₹2.33 पर खुला था। यह मंगलवार को बंद भाव के समान स्तर पर था। इसके बाद ₹5 से नीचे के पेनी स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह बढ़कर ₹2.44 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। केबीसी ग्लोबल शेयर की कीमत ने पिछले छह महीनों के दौरान 25% से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि, जून 2024 में देखे गए ₹1.57 के 1 साल के निचले स्तर के बाद से केबीसी ग्लोबल शेयर की कीमत में 55% से अधिक की वृद्धि हुई है। केबीसी ग्लोबल शेयर की कीमत जनवरी 2024 में देखी गई ₹2.65 के एक साल के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें