Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elcid Investments share create history cross 3 lakh rupees from 3 rupees

₹3 के शेयर ने रचा इतिहास, आज ₹3 लाख के पार पहुंच गया भाव, लगातार खरीदने की लूट

  • एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 6 नवंबर को 3 लाख रुपये के स्तर को पार कर नया इतिहास रच दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

₹3 to ₹3 Lakh Rupees Share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 6 नवंबर को 3 लाख रुपये के स्तर को पार कर नया इतिहास रच दिया है। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर आज कारोबार के दौरान 5% चढ़कर 301521.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। बता दें कि पिछले चार कारोबारी दिन से इस शेयर में लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा है। आज भी इस शेयर में सिर्फ और सिर्फ बायर्स नजर आ रहे हैं। पांच दिन में यह शेयर 21% से अधिक यानी 53,458.90 रुपये चढ़ गया है।

शेयरों में तेजी की वजह

बता दें कि पिछले हफ्ते 29 अक्टूबर को बीएसई द्वारा होल्डिंग कंपनियों की कीमत को लेकर स्पेशल कॉल नीलामी की गई थी। इस नीलामी सत्र में एल्सिड के शेयर का प्राइस 2.25 लाख रुपय तय किया गया था। एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर मंगलवार, 29 अक्टूबर को बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दोबारा लिस्ट किए गए। शेयर की लिस्टिंग कीमत 2.25 लाख थी, लेकिन स्मॉलकैप स्टॉक ने दलाल स्ट्रीट पर इतिहास रच दिया और 2,36,250 रुपये पर पर पहुंच गया। यह 66,92,535% की आश्चर्यजनक उछाल थ। इस साल 21 जून को यह शेयर महज 3.51 रुपये का पेनी स्टॉक था। इसके बाद से इसके शेयरों की ट्रेडिंग बंद थी। दोबारा लिस्टिंग के बाद पिछले 4 दिन से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर में बड़ी गिरावट, एनालिस्ट भी सहमे, घटाए गए टारगेट प्राइस

कंपनी का कारोबार

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स आरबीआई के साथ निवेश कंपनी श्रेणी के तहत एक रजिस्टर्ड एनबीएफसी है। कंपनी का वर्तमान में अपना कोई परिचालन व्यवसाय नहीं है, लेकिन एशियन पेंट्स आदि जैसी अन्य बड़ी कंपनियों में इसका काफी निवेश है। इसका मार्केट कैप 6,030.43 करोड़ रुपये का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें