₹250 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, राष्ट्रपति के पास भी हैं कंपनी के 3,38,75,76,864 शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
- GAIL (India) Share: वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी की दूसरी तिमाही की मजबूत इनकम रिपोर्ट के बाद आज बुधवार को गेल इंडिया के शेयरों में 6% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर आज 209.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
GAIL (India) Share: सरकारी एनर्जी कंपनी गेल के शेयर 6 नवंबर को फोकस में हैं। वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी की दूसरी तिमाही की मजबूत इनकम रिपोर्ट के बाद आज बुधवार को गेल इंडिया के शेयरों में 6% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर आज 209.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। बता दें कि सितंबर तिमाही में गेल का नेट प्रॉफिट 10% बढ़कर 2,689.67 करोड़ रुपये हो गया। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने ₹240 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक के लिए ₹258 के टारगेट प्राइस के साथ फर्म पर ओवरवेट रुख बरकरार रखा। बता दें कि प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास कंपनी के 3,38,75,76,864 शेयर हैं। यह 51.92 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
सितंबर तिमाही में नतीजे
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि गैस संचरण (ट्रांसमिशन) कारोबार से आय बढ़ने और पेट्रोरसायन कारोबार में सुधार से कंपनी के मार्केटिंग मार्जिन में आई गिरावट की भरपाई हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,442.18 करोड़ रुपये रहा था। भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 33,981.33 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही है।
कंपनी ने क्या कहा
गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पेट्रोरसायन खंड के यथोचित लाभप्रद रहने की उम्मीद है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान मुख्य रूप से पाइपलाइन और पेट्रोरसायन पर 1,885 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया, जिससे 30 सितंबर तक कुल पूंजीगत व्यय 3,544 करोड़ रुपये हो गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।