Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Federal Bank share may go up to 190 rupees expert says buy jhunjhunwala have also 7 crore stocks

₹190 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो होगा मुनाफा, झुनझुनवाला के पास भी हैं 7 करोड़ शेयर

Federal Bank share: शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच गुरुवार को प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक के शेयर सुस्त नजर आए। ये सुस्ती ऐसे समय में दिख रही है जब बैंक ने मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट साझा किए हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on

Federal Bank share: शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच गुरुवार को प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक के शेयर सुस्त नजर आए। ये सुस्ती ऐसे समय में दिख रही है जब बैंक ने मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट साझा किए हैं। इस बीच, फेडरल बैंक के शेयर को लेकर विदेशी ब्रोकरेज फर्म की राय भी एक जैसी नहीं दिख रही।

क्या है बिजनेस अपडेट

फेडरल बैंक ने कहा कि मार्च 2024 तिमाही में उसका ग्रॉस एडवांस 20 प्रतिशत बढ़कर 2,12,758 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 1,77,377 करोड़ रुपये था। 31 मार्च, 2023 तक कुल जमा राशि 2,52,583 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल आधार पर 18 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखाता है। एक साल पहले इसी तिमाही में जमा रकम 2,13,386 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा बैंक के रिटेल क्रेडिट बुक में 25 प्रतिशत और थोक क्रेडिट बुक में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, खुदरा से थोक अनुपात 56:44 पर है।

ये भी पढ़ें:₹5000 के पार जाएगा शेयर, खरीदने की लूट, राधाकिशन दमानी के पास हैं 14 करोड़ स्टॉक

ब्रोकरेज का क्या कहना है

फेडरल बैंक के शेयर पर नजर रखने वाले ब्रोकरेज फर्म इस बिजनेस अपडेट को देखते हुए शेयर पर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ को बैंक शेयर में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है, जबकि अन्य को शेयर में 21 प्रतिशत की गिरावट की आशंका है।

190 रुपये तक जाएगा शेयर

सिटी ने फेडरल बैंक के लिए 135 रुपये प्रति शेयर का टारगेट देते हुए 'बेचने' की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि मजबूत सावधि जमा वृद्धि के कारण फेडरल बैंक की जमा वृद्धि अच्छी रही। हालांकि, CASA जमा वृद्धि धीमी रही। ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर के लिए टारगेट प्राइस 165 रुपये है। दूसरी ओर नोमुरा मजबूत ऋण और जमा वृद्धि के आधार पर फेडरल बैंक पर सकारात्मक बना हुआ है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने 190 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है। अभी इस शेयर की कीमत 153 रुपये है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, ₹150 पर आया भाव

रेखा झुझुनवाला का है दांव

दिसंबर 2023 तक दिग्गज निवेशक रेखा झुझुनवाला के पास प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक में 7,27,13,440 इक्विटी शेयर या 3.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह 1,125 करोड़ रुपये के बराबर है। बैंक ने अभी तक मार्च तिमाही के लिए अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न की घोषणा नहीं की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें