Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ge Power India Ltd Share hits upper circuit after bag 2 orders from JP power

पावर कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, 66% सस्ता मिल रहा शेयर, लगातार कर रहा मालामाल

  • Ge Power India Ltd Share: जीई पावर इंडिया के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 11.7 पर्सेंट तक चढ़कर 371 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

Ge Power India Ltd Share: जीई पावर इंडिया के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 11.7 पर्सेंट तक चढ़कर 371 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को जय प्रकाश पावर वेंचर्स से 774.9 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं। जीई पावर इंडिया के शेयर में आज लगातार छठे कारोबारी सेशन में तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान इस शेयर में करीबन 45% की तेजी आई है। बता दें कि जीई पावर इंडिया देश की प्रमुख बिजली प्रोडक्शन इक्विपमेंट मार्केट में प्रमुख कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2,366.41 करोड़ रुपये का हो गया है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ऑर्डर डी एंड ई और निगरी में निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट के लिए गीले चूना पत्थर आधारित एफजीडी की आपूर्ति के लिए हैं, जिसकी कीमत ₹490.5 करोड़ है, और बीना में बीना थर्मल पावर प्लांट के लिए ₹284.4 करोड़ है। इसके अलावा, मार्च में कंपनी ने एनटीपीसी टांडा को जनरेटर स्पेयर और एनटीपीसी नबीनगर को टरबाइन ब्लेड की सप्लाई के लिए एनटीपीसी से ₹24 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया था। बॉयलर फायरिंग सिस्टम की सप्लाई के लिए हिंदुस्तान जिंक द्वारा जीई पावर को ₹8.75 करोड़ का एक और ऑर्डर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:₹190 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, झुनझुनवाला के पास हैं 7 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:₹5000 के पार जाएगा शेयर, खरीदने की लूट, राधाकिशन दमानी के पास हैं 14 करोड़ स्टॉक

शेयरों में लगातार तेजी

मार्च 2023 के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। इस दौरान यह 254% चढ़ गया। सालभर में यह शेयर 230% तक चढ़ गया है। हालांकि, अभी भी जनवरी 2018 में पहुंचे ₹1,048 प्रति शेयर के अपने लाइफ टाइम हाई से 66.50% नीचे हैं। बता दें कि बीएसई और एनएसई दोनों ने जीई पावर स्टॉक को लंबी अवधि के लिए एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है। निवेशकों को शेयर की कीमतों में उच्च अस्थिरता के बारे में सावधान करने के लिए शेयर बाजारों ने स्टॉक को एएसएम ढांचे में रखा है। बता दें कि जीई भारत में एजर्नी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, परियोजना मैनेजमेंट और बिजली प्रोडक्शन और ट्रांसमिशन इंफ्रा की जरूरतों के लिए प्रोडक्ट्स और समाधानों की आपूर्ति में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें