Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RMC Switchgears Share surges record high from 8 to 937 rupees after this power approval

₹8 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, 12000% चढ़ गया शेयर, राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने जा रही कंपनी

  • RMC Switchgears Share: आरएमसी स्विचगियर्स के शेयर आज बुधवार को चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 937.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 08:26 AM
share Share
पर्सनल लोन

RMC Switchgears Share: आरएमसी स्विचगियर्स के शेयर आज बुधवार को चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 937.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसकी सहायक कंपनी आरएमसी ग्रीन एनर्जी को राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी 2023 के तहत राजस्थान में 50 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पार्क स्थापित करने के लिए राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी निगम से मंजूरी मिल गई है। बता दें कि आरएमसी स्विचगियर्स के शेयर पिछले एक महीने में 50% और सालभर में 90% से अधिक चढ़ गए हैं। चार साल में इस शेयर में 11625% की तेजी आई है। साल 31 जुलाई 2020 में इस पावर शेयर की कीमत मात्र 8 रुपये ही थी।

क्या है डिटेल

एक एक्सचेंज फाइलिंग में आरएमसी स्विचगियर्स ने कहा, “कंपनी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी आरएमसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान में 50 मेगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पार्क स्थापित करने के लिए राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी निगम से मंजूरी हासिल कर ली है। यह रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी 2023 के तहत है। कंपनी ने कहा कि आरएमसी स्विचगियर्स सक्रिय रूप से 600 मेगावाट से अधिक की अतिरिक्त निविदाओं पर काम कर रही है और अगले 18 महीनों में ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट्स में 1 जीडब्ल्यूपी हासिल करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की संस्थाओं के साथ जुड़ रही है।

 

ये भी पढ़े:लिस्ट होते ही ₹25 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 100% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद
ये भी पढ़े:Stree 2 की ताबड़तोड़ कमाई से इस शेयर को मिला बूस्टर डोज, ₹1700 के पार जाएगा भाव!

कंपनी का कारोबार

बता दें कि जयपुर की कंपनी आरएमसी स्विचगियर्स एक पावर टेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी बिजली की चोरी से निपटने और बिजली के झटके से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में माहिर है। यह विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और संचालन एवं रखरखाव (ओ एंड एम) प्रबंधन को शामिल करने वाले समाधान भी डिजाइन करता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख