Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Share To Sell sjvn stock may huge down 40 percent expert says sell target 85 rupees

पावर शेयर में आएगी बड़ी गिरावट, ₹85 तक लुढ़क सकता है भाव, एक्सपर्ट बोले- तुरंत बेच दो

  • Power Share To Sell: राज्य संचालित हाइड्रोपावर प्रोड्यूसर एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर (SJVN shares) आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% तक गिरकर 137.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 10:19 AM
share Share

Power Share To Sell: राज्य संचालित हाइड्रोपावर प्रोड्यूसर एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर (SJVN shares) आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% तक गिरकर 137.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, बाद में कुछ तेजी आई और यह शेयर 139.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एसजेवीएन लिमिटेड पर अपनी 'सेल' की सिफारिश बरकरार रखी है। हालांकि इसने स्टॉक पर अपना सेल टारगेट प्राइस पहले के ₹75 से बढ़ाकर ₹85 कर दिया है। यानी इस शेयर में करीबन 40% तक गिरावट आ सकती है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

गोल्डमैन सैक्स एसजेवीएन पर नजर रखने वाले दो एनालिस्ट में से एक है। इसने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है। अन्य में तीन ने 'बाय' के लिए कहा है, जबकि एक ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि बक्सर में एसजेवीएन के 1,320 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की कमीशनिंग में और देरी हो गई है। जबकि यूनिट-1 के अब वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है, यूनिट 2 को वित्तीय वर्ष 2026 में चालू किया जाएगा। एसजेवीएन ने मूल रूप से 2024 के जून-सितंबर के बीच कमीशनिंग के लिए मार्गदर्शन किया था, जिसे मार्च तिमाही के परिणामों के दौरान दिसंबर 2024 - मार्च 2025 तक संशोधित किया गया था। बता दें कि एसजेवीएन के प्रबंधन ने कहा कि वह आईपीओ के माध्यम से एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी में 20% हिस्सेदारी कम करने और ₹2,000 करोड़ नकद जुटाने पर विचार कर रहा है। फंड जुटाने का मतलब ₹10,000 करोड़ के प्री-मनी वैल्यूएशन से है, जो गोल्डमैन सैक्स के ₹8,000 करोड़ के अनुमान से अधिक है।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी को मिला ₹3608 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट

जून तिमाही के नतीजे

जून तिमाही में SJVN का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 357 करोड़ रुपये रहा। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 29% बढ़कर ₹870.4 करोड़ हो गया। वहीं, इसकी कुल इनकम इस दौरान 29 फीसदी बढ़कर 958.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में 476.39 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में 362.60 करोड़ रुपये था। एसजेवीएन के शेयर में LIC की बड़ी हिस्सेदारी है। LIC के पास कंपनी के 8,89,94,881 शेयर यानी 2.26 पर्सेंट स्टेक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें