Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pennar Industries Share surges skyrocketing 10 percent

यूपी में कारोबार बढ़ा रही यह कंपनी, खबर के बाद रॉकेट की तरह भागा यह शेयर

  • Pennar Industries Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी- पेन्नार इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने की लूट सी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 July 2024 07:51 PM
share Share
Follow Us on

Pennar Industries Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी- पेन्नार इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने की लूट सी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को यह शेयर 10.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 191.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर का 52-सप्ताह का निचला स्तर 76.70 रुपये प्रति शेयर है।

शेयर में तेजी की वजह

पेन्नार इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में तेजी तब आई जब कंपनी ने घोषणा की कि वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक नया पीईबी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करके भारत के उत्तरी हिस्से में विस्तार कर रही है। करीब 12,000 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के साथ 16 एकड़ में फैला यह प्लांट प्रति वर्ष 36,000 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता का दावा करता है। कंपनी का दावा है कि इस प्लांट में अपग्रेडेड मशीनरी है।

 

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 20% चढ़ गया भाव, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:77 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार 12 दिन से लग रहा अपर सर्किट

क्या कहा कंपनी ने

पेन्नार इंडस्ट्रीज ने कहा- एक बार पूरी तरह चालू होने के बाद प्लांट कंपनी को भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में ग्राहकों की मांगों को पूरा करने में सक्षम करेगा। इससे परिवहन लागत में काफी कमी आएगी। बता दें कि पेन्नार इंडस्ट्रीज अपने सेक्टर में भारत की लीडिंग कंपनी है। यह ऑटोमोटिव, रेल, एयरोस्पेस और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में उपस्थिति के साथ एक अलग-अलग इंजीनियरिंग फर्म है। हैदराबाद की कंपनी पेन्नार इंडस्ट्रीज भारत, अमेरिका और यूरोप में अपने ग्राहकों को डिजाइन/विवरण, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोजेक्ट सेवाएं देती है।

पेन्नार इंडस्ट्रीज ने भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विस्तार किया है। यह कंपनी अमेरिका और यूरोप में 13 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स, 5 इंजीनियरिंग ऑफिस और 42 सेल्स ऑफिस के साथ काम करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें