77 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार 12 दिन से लग रहा अपर सर्किट
- MIC Electronics share: शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयरों को खरीदने की लूट भी थी। ऐसा ही एक शेयर- एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स है।
MIC Electronics share: शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयरों को खरीदने की लूट भी थी। ऐसा ही एक शेयर-एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स है। बीते कुछ महीनों में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। यह शेयर 86.41 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 90.73 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स में पिछले 12 कारोबारी दिन से अपर सर्किट लग रहा है। शेयर ने 27 सितंबर 2023 को 23 रुपये को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
कब शेयर की थी कैसी चाल
पिछले एक महीने के दौरान बीएसई इंडेक्स पर एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ₹48.60 से बढ़कर ₹90.73 पर पहुंच गया। यह 85 प्रतिशत के रिटर्न को दिखाता है। पिछले छह महीनों में शेयर ₹33.85 से बढ़कर ₹90.73 प्रति शेयर पर पहुंचा है। यह शेयर के 165 प्रतिशत की तेजी को दिखाता है। एक साल में शेयर में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं, पिछले पांच वर्षों में यह शेयर लगभग ₹0.77 से ₹90.66 प्रति शेयर तक पहुंच गया है, जो 11700 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है।
एक लाख के बन गए ₹1.18 करोड़
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर में एक महीने पहले किसी निवेशक ने ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम ₹1.85 लाख हो गई होती। अगर निवेशक ने छह महीने पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹2.65 लाख में बदल गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसके निवेश की रकम ₹4 लाख में बदल जाती। पांच साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में ₹1 लाख का निवेश अब ₹1.18 करोड़ के बराबर हो जाती।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।