Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़De Nora India Share hits 20 percent upper circuit after bag order from nuclear power corp india

इस कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 20% चढ़ गया भाव, खरीदने की लूट

  • De Nora India Share: डी नोरा इंडिया के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 20% चढ़कर 2007.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 July 2024 01:20 PM
share Share
पर्सनल लोन

De Nora India Share: डी नोरा इंडिया के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 20% चढ़कर 2007.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, इलेक्ट्रोड और रिफैक्ट्रीज निर्माता ने कहा कि उसे 4 समुद्री जल इलेक्ट्रोक्लोरिनेशन सिस्टम के नवीनीकरण के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से 38.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। जिसके बाद डे नोरा इंडिया के शेयरों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

शेयरों के हाल

डी नोरा इंडिया का स्टॉक बीएसई पर 1673 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 20% बढ़कर 2,007 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1009.33 करोड़ रुपये हो गया। बाद में, बीएसई पर स्टॉक 13.02% बढ़कर 1890.75 रुपये पर बंद हुआ। डी नोरा इंडिया का स्टॉक एक साल में 10.26% बढ़ा है। दो साल में स्टॉक 144% उछला है। तकनीकी के संदर्भ में, डी नोरा इंडिया स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 54.4 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन और 100 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:77 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार 12 दिन से लग रहा अपर सर्किट
ये भी पढ़े:₹17 के पावर शेयर मे तूफानी तेजी, 836% चढ़ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

क्या है डिटेल

डी नोरा इंडिया का स्टॉक 24 जनवरी, 2024 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 1293.20 रुपये तक गिर गया और 18 जुलाई, 2023 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 2334 रुपये पर पहुंच गया। इसका उच्च बीटा 1.1% है, जो एक वर्ष में उच्च अस्थिरता का संकेत देता है। डी नोरा इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "कंपनी को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 4 समुद्री जल इलेक्ट्रोक्लोरिनेशन सिस्टम के नवीनीकरण के लिए ऑर्डर मिला है।" डी नोरा इंडिया इलेक्ट्रोलाइटिक प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसिंग के कारोबार में है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें