Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PC Jeweller Share jumped more than 600 percent in one year now company announced stock split

एक साल में 600% उछला यह मल्टीबैगर, अब 10 टुकड़ों में शेयर बांटने का ऐलान, रॉकेट सा भाग रहा है शेयर

  • पीसी ज्वैलर के शेयर एक साल में 600% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी ने अपने शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटेगी।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 09:55 AM
share Share

ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 186.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले एक महीने में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 73 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी ने अब अपने शेयर बांटने का ऐलान किया है। पीसी ज्वैलर के बोर्ड ने 1:10 के रेशियो में शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की घोषणा की है। यानी, कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी।

पहली बार अपने शेयर बांट रही है कंपनी
पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने अभी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह आगे रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी। ज्वैलरी कंपनी पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। पीसी ज्वैलर ने दो प्रमोटर ग्रुप इकाइयों को प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस प 11.50 करोड़ फुली कन्वर्टिबल वॉरन्ट्स के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है। वॉरन्ट्स का इश्यू प्राइस 56.20 रुपये प्रति वॉरन्ट है। वॉरन्ट इश्यू से 646 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:खराब परफॉर्मेंस: इस शेयर ने महीनेभर में निवेशकों के डूबोए ₹34000 करोड़, ₹10 भाव

एक साल में शेयरों में 613% की तेजी
पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयरों में पिछले एक साल में 613 पर्सेंट की तेजी आई है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 26.19 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 186.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक पीसी ज्वैलर के शेयरों में 271 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 6 महीने में ज्वैलरी कंपनी के शेयर 231 पर्सेंट उछल गए हैं। पीसी ज्वैलर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 186.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.45 रुपये है।

ये भी पढ़ें:एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, त्योहारों से पहले झटका

3 महीने में 265% उछले कंपनी के शेयर
पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले 3 महीने में 265 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 1 जुलाई 2024 को 51.08 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 186.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 73 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 108 रुपये से बढ़कर 186 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें