खराब रहा इस शेयर का परफॉर्मेंस, महीनेभर में ही निवेशकों के डूब गए ₹34000 करोड़, ₹10 पर आया भाव
- Vodafone Idea Stock: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर सितंबर में 33 प्रतिशत से अधिक गिर गए। इसमें अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे तेज गिरावट रही है। सितंबर महीने के दौरान इसका कंपनी का मार्केट कैप 34,000 करोड़ रुपये से अधिक घट गया।
Vodafone Idea Stock: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर सितंबर में 33 प्रतिशत से अधिक गिर गए। इसमें अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे तेज गिरावट रही है। सितंबर महीने के दौरान इसका कंपनी का मार्केट कैप 34,000 करोड़ रुपये से अधिक घट गया। 30 सितंबर को स्टॉक 10.36 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। यह महीने की शुरुआत में 15.64 रुपये पर था। इससे इसका मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये से घटकर 72,000 करोड़ रुपये हो गया।
क्या है गिरावट की वजह
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एजीआर बकाया की पुनर्गणना करने की दूरसंचार कंपनियों की याचिका को खारिज करने के बाद भारी गिरावट आई। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुसार, अदालती राहत के बिना वोडाफोन आइडिया की नकदी प्रवाह चुनौतियां और खराब होने की आशंका है। यह फैसला भारती एयरटेल के लिए थोड़ा सकारात्मक है, संभावित रूप से बाजार हिस्सेदारी बढ़ने से उसे फायदा होगा। हालांकि, अपने पूंजीगत व्यय को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण, वोडाफोन आइडिया की ऋण जुटाने की योजनाओं के साथ आगे बढ़ने की क्षमता, प्रतिकूल फैसले के बाद अनिश्चित बनी हुई है।
कंपनी के शेयरों के परफॉर्मेंस
वोडा आइडिया के शेयर पिछले छह महीने में 25% और इस साल अब तक 38% तक गिर गया है। सालभर में इसमें 13% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पांच साल में इसमें 105% तक की तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 9.79 रुपये है। इसका मार्केट कैप 72,487.81 करोड़ रुपये है। बता दें कि वोडा आइडिया में सरकार की भी 23.15 फीसदी हिस्सेदारी है जो कि 16,13,31,84,899 शेयरों के बराबर है। वहीं, NRI निवेशक GQG Partners की 2.17 फीसदी हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।