Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg price 1 october cylinder price surge shock before festivals like dashehara diwali

LPG Price 1 October: एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, त्योहारों से पहले झटका

  • LPG Price 1 October: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 अक्टूबर को जारी हो गए हैं। त्योहारों से ठीक पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 06:25 AM
share Share
Follow Us on

LPG Price 1 October: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 अक्टूबर को जारी हो गए हैं। दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों से ठीक पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आज से दिल्ली दिल्ली में एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर 1740 रुपये में मिलेगा। यह रेट इंडेन सिलेंडर का है। यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अब भी 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही है।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 1 अक्टूबर 2024 से मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये का हो गया है। इससे पहले सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट करीब 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हुए थे। पहले यह 1652.50 रुपये का था। 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में अब 48 रुपये महंगा हो गया है।

आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिले रहा है। कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।

पटना से गुरुग्राम तक सिलेंडर के दाम बढ़े

गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1756 रुपये पर पहुंच गए हैं। जबकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है। बिहार के पटना में भी सिलेंडर महंगा हुआ है। पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1995.5 रुपये में मिलेगा तो घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 892.50 रुपये में मिलेगा।

लखनऊ, जयपुर, आगरा के रेट

उत्तर प्रदेश के आगरा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये ही हैं, लेकिन अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1793.5 रुपये हो गया है। लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1861 रुपये में। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है। दूसरी ओर यहां 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1767.5 रुपये का हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें