Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm company One 97 communications Share crossed 1000 rupee level

1000 रुपये के पार पहुंचे Paytm के शेयर, 10 महीने में 210% उछल गया शेयर का दाम

  • पेटीएम के शेयर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 2% से अधिक की तेजी के साथ 1012.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 310 रुपये के ऑल टाइम लो से कंपनी के शेयर 3 गुना से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 04:01 PM
share Share
Follow Us on

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। पेटीएम की कंपनी के शेयर सोमवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 1012.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। वहीं, 310 रुपये के ऑल-टाइम लो से पेटीएम के शेयर 3 गुना से अधिक चढ़ गए हैं। पेटीएम की कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में पिछले 10 महीने में 210 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ऑल-टाइम लो से 3 गुना से ज्यादा का उछाल
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर 9 मई 2024 को 310 रुपये के ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 16 दिसंबर 2024 को 1012.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ऑल-टाइम लो से पेटीएम के शेयरों में 3 गुना से अधिक का उछाल आया है। 9 मई 2024 के 310 रुपये के लेवल से पेटीएम के शेयर 220 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी अपने आईपीओ प्राइस 2150 रुपये के काफी नीचे हैं।

ये भी पढ़ें:₹640 तक जा सकते हैं स्विगी के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, 20% और चढ़ सकता है भाव

10 महीने में 210% चढ़ गए हैं पेटीएम के शेयर
पेटीएम (Paytm) के शेयरों में पिछले 10 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 15 फरवरी 2024 को 325.25 रुपये पर थे। पेटीएम के शेयर 16 दिसंबर 2024 को 1012.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयरों में 143 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 18 जून 2024 को 417.10 रुपये पर थे। पेटीएम के शेयर 16 दिसंबर 2024 को 1012.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। वहीं, पिछले एक महीने में पेटीएम की पैरेंट कंपनी के शेयर 30 पर्सेंट उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:148 रुपये पर आया IPO, महीने भर से पहले ही 300 रुपये के पार पहुंच गए शेयर

2150 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का आईपीओ
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के आईपीओ में शेयर का दाम 2150 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 8 नवंबर 2021 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 10 नवंबर तक ओपन रहा। पेटीएम के शेयर 18 नवंबर 2021 को बीएसई में 1955 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का आईपीओ टोटल 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें