640 रुपये तक जा सकते हैं स्विगी के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, 20% और चढ़ सकता है भाव
- फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के शेयर 7% से ज्यादा के उछाल के साथ 571.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक्सिस कैपिटल ने स्विगी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को 640 रुपये का टारगेट दिया है।
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। स्विगी के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 571.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब हैं। स्विगी का आईपीओ पिछले महीने ही आया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था। इश्यू प्राइस के मुकाबले स्विगी के शेयर 45 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।
स्विगी के शेयरों को मिला 640 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस कैपिटल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का कवरेज शुरू किया है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी के शेयरों को खरीदने की सलाह (बाय रेटिंग) दी है। एक्सिस कैपिटल ने स्विगी के शेयरों के लिए 640 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, 13 दिसंबर 2024 के 532.50 रुपये के क्लोजिंग लेवल से स्विगी के शेयरों में 20 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी दोनों बिजनेस में स्विगी देश की दूसरी बड़ी कंपनी है। एक्सिस कैपिटल के एनालिस्ट्स स्विगी को शानदार इनवेस्टमेंट ऑर्प्च्यूनिटी के रूप में देखते हैं।
390 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
स्विगी (Swiggy) का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को दांव लगाने के लिए खुला था। कंपनी का आईपीओ 8 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में स्विगी के शेयर का दाम 390 रुपये था। कंपनी का आईपीओ टोटल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। स्विगी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 6.02 गुना दांव लगा। स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024 को BSE में 412 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 455.95 रुपये पर बंद हुए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।