Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Enviro Infra Engineers IPO Share Price 148 rupee within one month Stock crossed 300 rupee

148 रुपये पर आया IPO, महीने भर से पहले ही 300 रुपये के पार पहुंच गए शेयर

  • एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO में शेयर का दाम 148 रुपये था। एक महीने के भीतर कंपनी के शेयर 324 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले एनवायरो इंफ्रा के शेयर 115 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 12:47 PM
share Share
Follow Us on

हाल में बाजार में उतरी कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर सोमवार को BSE में 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 324 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी है। 2 दिन में कंपनी के शेयर 19 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 12 दिसंबर 2024 को 268.40 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 16 दिसंबर को 324 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है।

148 रुपये पर आया था कंपनी का IPO
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में शेयर का दाम 148 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर 2024 को खुला था और यह दांव लगाने के लिए 26 नवंबर तक ओपन रहा। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 29 नवंबर को BSE में 218 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 207 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 148 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 115 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:1006 करोड़ रुपये का मिला मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, रॉकेट सा भागे कंपनी के शेयर

89 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ (Enviro Infra Engineers IPO) टोटल 89.9 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 24.48 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, आईपीओ की एंप्लॉयीज कैटेगरी में 37.77 गुना दांव लगा। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 153.8 गुना दांव लगा। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा में 157.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कंपनी का बिजनेस
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers) की शुरुआत साल 2009 में हुई। कंपनी, वाटर एंड वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटीनेंस का काम करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें