₹66 पर जाएगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, विजय केडिया के पास हैं 1 करोड़ शेयर
- Stock To Buy: आनंद राठी की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के स्टॉक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन शॉर्ट टर्म में खरीदारी बढ़ने की संभावना है।
Stock To Buy: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे भी स्टॉक हैं जिनकी कीमत 60 रुपये से कम है। ऐसा ही एक स्टॉक सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) का है। बीते कुछ दिनों से सुस्त पड़े इस स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। आनंद राठी की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के स्टॉक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन शॉर्ट टर्म में खरीदारी बढ़ने की संभावना है।
क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज आनंद राठी ने पटेल इंजीनियरिंग के स्टॉक को 56-58 रुपये के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है। इसके साथ ही अनुमान लगाया है कि स्टॉक शॉर्ट टर्म में 66 रुपये के स्तर तक जा सकता है। वहीं, 53 रुपये पर स्टॉप-लॉस की सलाह दी गई है।
शेयर की कीमत
वर्तमान में पटेल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत 59 रुपये है। छह फरवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 79 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। पिछले साल अप्रैल महीने में शेयर 17.11 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर था।
दिग्गज निवेशक का है दांव
FY24 की मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो पटेल इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स की 39.41 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 55.79 फीसदी की है। इस डेटा के अनुसार दिग्गज निवेशक विजय केडिया की कंपनी- केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी में 1,20,00,000 शेयर या 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कंपनी के 1,02,25,000 शेयर या 1.32 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने भारत में 42,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता में से लगभग 11,000 मेगावाट की लगभग 40 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पूरी की हैं। वर्तमान में भारत में निर्माणाधीन 18,000 मेगावाट में से लगभग 8,000 मेगावाट के निर्माण में शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।