Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Godawari Power and Ispat Limited share may cross up to 900 rupees expert says buy

₹900 के पार जाएगा स्टील कंपनी का यह शेयर, ₹191 से 339% चढ़ चुका है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Multibagger Stock: गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयर आज गुरुवार को 842.65 रुपये पर बंद हुए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 April 2024 08:58 PM
share Share

Multibagger Stock: गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयर (Godawari Power and Ispat Limited share) आज गुरुवार को 842.65 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 339% का रिटर्न दिया है। तीन साल पहले 16 अप्रैल, 2021 को यह शेयर 191.76 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन सालों में 48.45% बढ़ा है। स्टील और पावर कंपनी के स्टॉक में एक साल में 126% और 2024 में 9% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 11,455 करोड़ रुपये रहा। 2 मई 2023 को स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर 353 रुपये पर पहुंच गया था।

क्या है एक्सपर्ट की राय?

प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी रिसर्च एनालिस्ट शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, "स्टॉक 660 रुपये के लो लेवल से काफी हद तक उबर चुका है और सुधार के लिए क्रमशः 50EMA और 100 अवधि एमए के मूविंग औसत को 720 और 727 के स्तर पर पार कर गया है। अब यह 844 रुपये के पिछले शिखर को पार सकता है। मौजूदा स्तर से 826 रुपये का स्टॉपलॉस रखते हुए आने वाले दिनों में 915 रुपये और 970 रुपये के स्तर का टारगेट रखें।' गोदावरी पावर के शेयरों का बीटा 0.5 है, जो एक साल में कम अस्थिरता का संकेत देता है। बता दें कि गोदावरी पावर एक स्टील कंपनी है जो दो सेगमेंट्स में काम करती है: स्टील और बिजली।

 

ये भी पढ़ें:₹6 के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, सालभर में 1900% चढ़ा भाव, आपके पास है क्या?
ये भी पढ़ें:₹700 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी दांव लगाने से मिलेगा तगड़ा मुनाफा

तकनीकी संदर्भ में, स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 74.7 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह ओवरबॉट ज़ोन में कारोबार कर रहा है। गोदावरी पावर के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से ऊंचे हैं। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में, गोदावरी पावर का शुद्ध लाभ 79.46% बढ़कर 229.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2022 तिमाही में 128.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान बिक्री 1499.1 करोड़ रुपये के मुकाबले तीसरी तिमाही में 11.63% घटकर 1324.7 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, दिसंबर 2023 तिमाही में EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 11.83 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 25.28 प्रतिशत हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें