Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock To Buy IDFC Share may go up to 145 rupees next week firm given dividend

₹145 पर जा सकता है यह शेयर, कंपनी बांटेगी मुनाफा, अगले सप्ताह है बेहद खास

  • IDFC Share Target: अगर आप किसी क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। मार्केट एक्सपर्ट ने लार्ज-कैप फर्म आईडीएफसी लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 July 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

IDFC Share Target: अगर आप किसी क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। मार्केट एक्सपर्ट ने लार्ज-कैप फर्म आईडीएफसी लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। सेबी रजिस्टर्ड एनालिस्ट वीएलए अंबाला 127.40 रुपये और 145 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आज सोमवार को IDFC लिमिटेड के शेयर इंट्रा डे में 119.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 19,151.81 करोड़ रुपये है।

डिविडेंड दे रही कंपनी

बता दें कि आईडीएफसी लिमिटेड के शेयर आने वाले सेशंस में फोकस में होंगे। स्टॉक ने 16 जुलाई, 2024 की रिकॉर्ड तारीख के साथ डिविडेंड की घोषणा की है। आईडीएफसी भारत की टॉप फाइनेंस कंपनियों में से एक है। यह फाइनेंशियल सर्वेसेज, निवेश बैंकिंग, इंफ्रा के विकास और फाइनेंस की पेशकश करती है। आईडीएफसी लिमिटेड ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईडीएफसी लिमिटेड के बोर्ड मेंबर ने 04 जुलाई, 2024 को हुई बैठक में 10% यानी 1.00 रुपये के अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और घोषणा की। ध्यान दें कि अंतरिम डिविडेंड उन सभी इक्विटी शेयरधारकों को मिलेंगे, जिनके नाम 16 जुलाई, 2024 को दिन की समाप्ति पर कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज होंगे। अंतरिम लाभांश का भुगतान 23 जुलाई, 2024 को या उसके बाद किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, ₹17 से बढ़कर ₹3900 के पार पहुंचा भाव

मार्च तिमाही के नतीजे

31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से आईडीएफसी का कुल रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 की समान अवधि के दौरान 52.6 करोड़ रुपये से लगभग 81% गिरकर 9.7 करोड़ रुपये हो गया। FY23 में 154.24 करोड़ रुपये की तुलना में FY24 के लिए IDFC का कुल राजस्व लगभग 57% घटकर 65.54 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 3,387.41 करोड़ रुपये की तुलना में, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में आईडीएफसी का शुद्ध लाभ लगभग 90% गिरकर 347.85 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में, जब शुद्ध लाभ 4,243.93 करोड़ रुपये था, वित्त वर्ष 24 में यह 75% से अधिक घटकर 1,045.58 करोड़ रुपये हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें