Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Panafic industrials ltd share huge crash from 38 to 1 rupees now hits upper circuit daily

₹38 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह स्टॉक, अब 5 दिन से खरीदने की मची है लूट, लगा 10% का अपर सर्किट

  • Penny Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं, जो कि रिटर्न के मामले में चौंका रहा है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं वह कम समय में अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न देकर मालामाल किया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 July 2024 08:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं, जो कि रिटर्न के मामले में चौंका रहा है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं वह कम समय में अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न देकर मालामाल किया है। हम बात कर रहे हैं- पैनाफिक इंडस्ट्रियल्स लिमिटेड के शेयर (Panafic industrials ltd share) की। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को 10% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 1.65 रुपये पर पहुंच गया।

लगातार दे रहा मुनाफा

आपको बता दें कि पैनाफिक इंडस्ट्रियल्स लिमिटेड के शेयर आज 1.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 35% तक चढ़ गए हैं। वहीं, महीनेभर में इसका रिटर्न 35% और इस साल YTD में अब तक 50% का है। पिछले छह महीने में यह शेयर 27% और सालभर में 70% का रिटर्न दिया है। पांच साल में इसने 400% का तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। साल 2015 में इस शेयर की कीमत 38 रुपये थी। यानी वर्तमान प्राइस के मुकाबले यह शेयर अब तक 95% तक टूट चुका है। बता दें कि इस 52 वीक का हाई प्राइस 2.02 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 0.83 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13.55 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़े:₹145 पर जा सकता है यह शेयर, कंपनी बांटेगी मुनाफा, अगले सप्ताह है बेहद खास
ये भी पढ़े:कंपनी को मिला ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, ₹17 से बढ़कर ₹3900 के पार पहुंचा भाव

पेनी स्टॉक क्या है?

आपको बता दें कि पेनी स्टॉक आम तौर पर एक छोटी कंपनी के स्टॉक होते हैं। यह 5 रुपये प्रति शेयर से कम पर ट्रेड करता है। पेनी स्टॉक निवेशकों के लिए लाभदायक हो सकते हैं, लेकिन वे जोखिम भरे भी होते हैं। वे अक्सर ट्रेड किए जाने वाले स्टॉक नहीं होते हैं और अक्सर बाजार में अचानक होने वाली अस्थिरता निवेशकों को संभावित रूप से मिलने वाले रिटर्न को निर्धारित करती है। कम लिक्विडिटी होने के कारण, पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख